घायल बाघ के इलाज करने जबलपुर से बांधवगढ पहुंची डाक्टरों की टीम।

0
IMG-20230924-WA0030

पतौर परिक्षेत्र से बाघ का प्रबंधन ने किया था रेस्क्यू

तपस गुप्ता उमरिया

उमरिया जिले में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र लगातार बाघों के लिए गुलजार होता हुआ नजर आ रहा है ऐसे में बाघ जंगली जानवर अब गांव की तरफ भी रख कर रहे हैं।

जहा मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ टाइगर रिजर्व के पतौर परिक्षेत्र के बमेरा गांव बाघ ने वृद्ध पर हमला कर दिया था। जहा हमले के बाद वृद्ध की मौत हो गई थी। वही हमलावर बाघ का रेस्क्यू करने का निर्णय बांधवगढ टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने लिया। जिसके बाद प्रबंधन ने बाघ का बमेरा गांव से रेस्क्यू किया। जहा बाघ बमेरा गांव में डेरा डाल रखा था।

वही बाघ ने रेस्क्यू के बाद प्रबंधन के अधिकारियों ने बाघ की निगरानी की।जिसमें बाघ के शरीर में चोट के निशान मिले। और चोट में इन्फेक्शन फैल रहा था। जिसके बाद बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के वेटरनरी के जबलपुर से डाक्टरों की टीम को बुलाया।जो घायल बाघ का इलाज अब कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *