December 8, 2024

जिपा. अध्यक्ष प्रीति रमेश सिंह का चलो गाँव की ओर भ्रमण कार्यक्रम जारी

0

अनूपपुर / गांव की दिशा, दशा व विभिन्न विकास कार्यों की स्थिति को देखने के लिए अनूपपुर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति रमेश सिंह चलो गाँव की ओर अभियान कार्यक्रम जारी करवाया है, भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार प्रीति रमेश सिंह प्रथम चरण में अनूप व जैतहरी विकासखंड के विभिन्न ग्राम पंचायत मे बैठक लेकर जनहित के कार्यों के साथ-साथ वहां की समस्याओं से ग्रामीणों के साथ रूबरू होंगी,

इन क्षेत्रों क दौरा

चलो गाँव की ओर भ्रमण कार्यक्रम के तहत प्रीति रमेश सिंह 25 सितंबर से 30 सितंबर तक विभिन्न ग्रामों का दौरा करेंगे जिसमें 25 सितंबर को ओढेरा गाव अकुआ किरर से बडहर । बडहर से सकरा सकरा से जमुडी व बैरीबाधं,
26 सितंबर को दुधमनिया,केकरपानी
दुधमनिया से लखनपुर लखनपुर से तराड़ाड़, डिड़वापानी 27 सितम्बर को कासा से कोड़ा, कोड़ा से पिपरिया, पिपरिया से दूल्हारा, 28 सितंबर को खमरिया, बरहा टोला, अमलिहा, 29 सितंबर को डोगरा टोला, पटना खुर्द, देवहरा, संजय नगर, 30 सितंबर को मौहरी, अमगवा, गुवारी, महुदा, चांदपुर के ग्रामों में भ्रमण करेंगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *