व्यवहारी जनपद पंचायत अंतर्गत साखी के आसपास लगे ग्राम पंचायत में बिजली ट्रांसफार्मर जलने के कारण अंधेरे में रहने को ग्रामीण मजबूर
शहडोल l व्यवहारी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत देवराव एवं साखी में दो महीने से ग्रामीण अंधेरे में रहने के लिए मजबूर बरसात के महीने में जीव जंतु निकलते हैं ऐसे में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही मध्यप्रदेश के शहडोल जिले अंतर्गत ब्योहारी विकास खंड में इस समय ग्रामीण इलाकों में भारी बिजली संकट बना हुआ है और विगत दो माह से देवराव एवं साखी में सात ट्रांसफार्मर जले होने के कारण लोग अंधेरे में रहने के लिए मजबूर हैं जिसकी शिकायत कयी बार की गई पर बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी कुम्भकरणी निद़ा में लीन है हम आपको बता दें कि दोनों गांव में दुर्गा मंदिर देवराव, तलैया टोला देवराव, बड़का टोला, हरिजन बस्ती, पानी टंकी देवराव, बैरियर टोला साखी, रामानंद के घर के पास साखी के खराब है जिसकी शिकायत कयी बिजली विभाग कार्यालय पहुंचकर की गई पर आज दिनांक कोई कार्रवाई नहीं हुई ग्रामीण जनों की मांग है कि जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर बदलवाएं जाए जिससे लोगों को घरों में बिजली की रोशनी पहुंच सके अब आगे देखने वाली बात है कि कब तक इन ग्रामीणों के घरों में बिजली पहुंचाती है