मुख्यमंत्री द्वारा आहूत सहकारी समिति कर्मचारियों के महापंचायत में अधिकाधिक संख्या में भोपाल पहुंचे: आनंद त्रिपाठी
शहडोल।सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ के प्रदेश मंत्री आनंद त्रिपाठी के नेतृत्व में 23 सितंबर को लाल परेड ग्राउंड भोपाल में आयोजित सहकारी समितियों के कर्मचारियों की महापंचायत में संभाग के सहकारी कर्मचारियों का जत्था हिस्सा लेगा ।
म.प्र. के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सहकारी समितियों के कर्मचारियों की आहुत महापंचायत को लाल परेड ग्राउंड में दोपहर 3 बजे संबोधित करेंगें, और सहकारी समिति के कर्मचारियों की जायज मांगों पर निश्चित ही गंभीरता पूर्वक विचार करेंगे और सौगात प्रदान करेंगे ऐसा माना जा रहा है । सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ के प्रदेश मंत्री आनंद त्रिपाठी ने बताया कि महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष बी. एस. चौहान तथा संरक्षक निर्मल पांडे के कुशल मार्गदर्शन में अर्सा एक माह से सहकारी समितियों के कर्मचारियों ने प्रदेश के साथ-साथ संभागीय मुख्यालय में छठवें वेतनमान लागू किए जाने, कैडर भर्ती में समिति के समस्त कर्मचारियों को लाभान्वित कराये जाने तथा सहकारी समिति के कर्मचारियों को नियमितीकरण किए जाने की मांग सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय आव्हान पर अपने दायित्वों से विरक्त होकर धरना, प्रदर्शन व आंदोलन कर अपनी आवाज एकजुटता से उठाई गई और मांगों के समाधान के मिले आश्वासन पर आंदोलन को स्थगित किया गया । सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ के प्रदेश मंत्री आनंद त्रिपाठी ने बताया कि- म. प्र. के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा 23 सितंबर को सहकारी समितियों के कर्मचारियों की महापंचायत आहूत की गई है जिसमें सहकारी समिति के कर्मचारी भारी संख्या में भोपाल अवश्य पहुंचे ऐसी आकांक्षा है।