November 22, 2024

15 साल बेमिसाल” नहीं “15 साल जनता बेहाल” ये है छत्तीसगढ़ में रमन सरकार की उपलब्धि – संजीव अग्रवाल 

0
रायपुर,छत्तीसगढ़ की 15 सालों की डॉ रमन सिंह की सरकार पर तीक्ष्ण टिप्पणी करते हुए जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रवक्ता व मीडिया समन्वयक संजीव अग्रवाल ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने जो नारा दिया था “15 साल बेमिसाल” का जो नारा दिया था वो किसी जुमले से ज्यादा कुछ नहीं है। असली नारा तो होना चाहिए “15 साल छत्तीसगढ़ की जनता बेहाल”।
संजीव अग्रवाल ने कहा कि जिस राज्य के मुख्यमंत्री स्वयं अपने अधिकारीयों से कहा था कि “एक साल कमीशन लेना बंद कर दिया जाए तो फिर सरकार आ जाएगी” यह दर्शाता है कि मुख्यमंत्री की जानकारी में प्रदेश में कमीशनखोरी चरम सीमा पर है, और ये कहते हैं कि “15 साल बेमिसाल”, प्रदेश में शिक्षाकर्मि सड़क पर आंदोलन कर रहे हैं और ये कहते हैं कि “15 साल बेमिसाल”, प्रदेश में किसान आत्महत्या कर रहे हैं और ये कहते हैं कि “15 साल बेमिसाल”, प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या चरम सीमा पर है और ये कहते हैं कि “15 साल बेमिसाल”, प्रदेश में आए दिन उठाईगिरी और बलात्कार की शिकायतें बढ़ रही हैं और ये कहते हैं कि “15 साल बेमिसाल”, इनके मंत्री सीडी कांड में शामिल हैं और ये कहते हैं कि “15 साल बेमिसाल”, इनके मंत्रियों के खिलाफ बेनामी संपत्ति के मामले उजागर होते हैं और ये कहते हैं कि “15 साल बेमिसाल”, बिना किसी आधार पर ये हमारे नेता श्री अजीत जोगी पर झूठे आरोप लगाते हैं, विधायक ख़रीद फरोख्त के झूठे मामले में फंसाने की साजिश रचते हैं, युवा विधायक श्री अमित जोगी पर हत्या के झूठे मामले दर्ज करने की साजिश रचते हैं, प्रदेश के दोनों राजनीतिक दल, दिन रात सिर्फ जोगी जी और उनके परिवार को एन केन प्रकारेण फंसने की साजिश रचने में लिप्त रहते हैं और जबसे श्री अजीत जोगी ने राजनांदगाँव से मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा की है तबसे ही रमन सिंह को जोगी जी में खलनायक नजर आने लगा है क्योंकि भाजपा और कांग्रेस दोनों एक दूसरे की मदद करने में लगे हैं ताकि जोगी जी को सत्ता से दूर रखा जा सके और छत्तीसगढ़ की जनता का खून चूसा जा सके।
आगे संजीव अग्रवाल ने कहा कि, 15 सालों में छत्तीसगढ़ प्रदेश का नाम डॉ रमन सिंह के राज में राष्ट्रीय स्तर पर उज्ज्वल हुआ है लेकिन शराब खोरी, प्रदूषण, किसानों की आत्महत्या, बेरोजगारी आदि में, अतः छत्तीसगढ़ में भाजपा की रमन सरकार सुशासन लाने में पूरी तरह से अक्षम रही है और इसी वर्ष होने वाले राज्य के विधानसभा चुनाव में जनता प्रदेश में सुशासन लाने के लिए श्री अजीत जोगी को पूर्ण बहुमत से विजयी बनाएगी और ये कहते हैं कि “15 साल बेमिसाल”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *