स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय चिरिमिरी में युवाओं के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया ।
चिरिमिरी :- स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय चिरिमिरी में लायंस क्लब चिरमिरी वरदान द्वारा युवाओं के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया । सेमिनार का शुभारंभ मां सरस्वती के छाया चित्र पर संस्था के प्राचार्य डां डी के उपाध्याय एवं अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। सेमिनार मे आज के युवाओं से संबंधित विषयों , जैसे राष्ट्र प्रथम आओ बेहतर नाग बने , मातृभूमि से प्रेम करें ,प्रेम और सम्मान दे ,पर्यावरण संरक्षण ,योग एवं ध्यान ,अपना हुनर पहचाने ,यातायात नियमों का पालन ,नशा मुक्ति ,साइबर अपराध से सुरक्षा ,ज्ञान एवं शिक्षा बांटिए आदि विषयों पर सेमिनार में प्रकाश डाला गया । वक्ता के रूप में संस्था के प्राचार्य डॉ डी के उपाध्याय ,श्रीमती मुनमुन जैन समाजसेविका संस्थापक एवं चार्टर अध्यक्ष लायंस क्लब चिरमिरी वरदान, पूनम वर्मा व्याख्याता , नूतन जायसवाल व्याख्याता, उपासना मिश्रा कंप्यूटर शिक्षक ने अपना प्रभाव पूर्ण प्रस्तुति दिया सेमिनार में छात्र-छात्राओं ने सक्रिय सहभागिता दिखाये सभी वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं को दिए गए विषयो के ज्ञानवर्धक बातों को आत्मसात करने र बल दिया। मंच का संचालन श्रीमती पंपी पॉल द्वारा किया गया इस सेमिनार में संस्था के सभी शिक्षक शिक्षिकाएंऔर छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे