हमर छत्तीसगढ़ योजना : कृषि विश्वविद्यालय में पंच-सरपंचों ने देखी उन्नत खेती
रायपुर. हमर छत्तीसगढ़ योजना में अध्ययन प्रवास पर आए पंचायत प्रतिनिधि रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में उन्नत खेती और आधुनिक कृषि यंत्रों से रू-ब-रू हुए। यहां उन्हें बागवानी फसलों, मृदा स्वास्थ्य, उर्वरकों और कीटनाशकों के इस्तेमाल के बारे में भी जानकारी दी गई। दो दिवसीय अध्ययन यात्रा के दौरान पंच-सरपंचों ने जंगल सफारी, मंत्रालय, शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, पुरखौती मुक्तांगन और फाइव-डी इमर्सिव डोम देखा।
राज्य शासन के हमर छत्तीसगढ़ योजना के तहत चार जिलों के 340 पंचायत प्रतिनिधि अध्ययन भ्रमण पर रायपुर आए हुए हैं। इनमें धमतरी के 137, कबीरधाम के 84, राजनांदगांव के 67 एवं कोरबा के 52 पंच-सरपंच शामिल हैं। योजना के आवासीय परिसर नया रायपुर के उपरवारा स्थित होटल प्रबंधन संस्थान में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर उनके सेहत की जांच की गई। इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों के ब्लड प्रेशर, ब्लड ग्रुप, ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन और दोनों आंखों की दृश्य क्षमता की जांच की गई।
पंचायत प्रतिनिधियों ने आवासीय परिसर में प्रशिक्षण सत्र और समूह चर्चा में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्हें सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। पंच-सरपंचों ने पुरखौती मुक्तांगन में लाइट एंड साउंड शो का आनंद लिया। इसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न पहलुओं के साथ ही शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में बताया गया। पंचायत प्रतिनिधियों ने आवासीय परिसर में छत्तीसगढ़ी लोकनृत्यों और लोकगीतों का भी आनंद लिया।