नवगठित नगर परिषद डूमरकछार की एक वर्ष की उपलब्धियां
नगर परिषद के प्रगति पथ पर निरंतर बढ़ते कदम
अनूपपुर lडूमरकछार राजनगर- नवगठित नगरीय निकाय में गत वर्ष सम्पन्न हुए प्रथम निर्वाचन के उपरांत पार्षद और अध्यक्ष के पद पर निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष
सुनील कुमार चौरसिया सहित निर्वाचित जनप्रतिनिधियों,नागरिकों अधिकारी एवं कर्मचारियों के आपसी तालमेल सक्रियता से परिषद क्षेत्र का सर्वांगीण विकास तेजी से हो रहा है।
शासन प्रशासन की मदद,देश एवं प्रदेश की जन कल्याणकारी नीतियों को जमीनी स्तर तक पहुंचाने वाली,परिषद के नागरिकों, अध्यक्ष,उपाध्यक्ष मुख्य नगर पालिका अधिकारी सभापतियों,पार्षदगणों, मनोनीत सांसद एवं विधायक प्रतिनिधियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से क्षेत्रहित मे विभिन्न विकास कार्य विगत एक वर्ष में पूर्ण किए गये है,साथ ही कई विकास कार्य प्रगति पथ पर अग्रसर हैं।
निर्माण कार्य,नल -जल प्रदाय,स्वच्छ भारत मिशन के तहत कार्य,हैण्डपम्प सुधार,स्ट्रीट लाइट,हेल्प डेस्क,रोजगार को बढ़ावा देना,पलायन को रोकना,अग्निशमन सेवाएं, स्व-रोजगार को बढावा देने के सांथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए समूहो का गठन ,लोन वितरण,खाद्यान्न पात्रता पर्ची जारी किया जाना,नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का संचालन,प्रधानमंत्री आवास योजना,मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना,आयुष्मान भारत जैसे अन्य योजनाएं व कार्य शामिल है।
नगर परिषद डूमरकछार नागरिकों,नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों,अधिकारियों तथा कर्मचारियों के आपसी टीमवर्क से नगर परिषद विकास की ओर निरंतर अग्रसर हो रहा है, कुछ दिन पूर्व ही जनप्रतिनिधियों द्वारा मा.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी से भेंटकर नगर विकास पर चर्चा किया किया, मुख्यमंत्री जी के द्वारा जल्द ही विकास कार्यों को कराए जाने का आश्वासन दिया गया है।
निर्माण संबंधित कार्य-: निर्माण सम्बंधित विकास कार्यो के तहत एसडीआरएफ मद से वार्ड क्रं 02,03,04 एवं 14 मे नाली निर्माण, मुख्यमंत्री अधोसंरचना अंतर्गत वार्ड क्रं 01 मे सी.सी. रोड निर्माण (कार्यादेश जारी),वार्ड क्रं.01 मे स्वच्छ भारत मिशन के तहत एफएसटीपी तथा एमआरएफ सेंटर का निर्माण,वार्ड क्रं. -01,10,11 एवं वार्ड क्रं. 12, 13 मे कायाकल्प अभियान अंतर्गत डामरीकृत रोड मरम्मत कार्य, विशेष निधि मद अंतर्गत वार्ड क्रं 01 एवं 07 मे सीसी रोड निर्माण (कार्यादेश जारी) एवं व्यक्तिगत शौचालय मे 130 हितग्राहियों को लाभ दिया जा चुका है ,जिसमे से 95 हितग्राहियों को प्रथम किश्त एवं 35 हितग्राहियों को द्वितीय किश्त प्रदाय किया जा चुका है।
जल प्रबंधन -: नगर के विभिन्न्न वार्डों में पेयजल व्यवस्था हेतू अमृत 2.0 योजना के तहत नल जल वितरण की विस्तृत कार्य योजना बनाई गई है,जिस पर शासन स्तर पर कार्यवाही जारी है,आंगनबाड़ी केन्द्र क्रं 158 और 159 एवं वार्ड क्रं 07 शिवमंदिर मे नल कनेक्शन,कुडकू दफाई वार्ड नं -11 मे समर्सिबल पम्प, एस.ई.सी.एल द्वारा सप्लाई की जा रही है पाइप लाइन मे समय-समय पर मरम्मत कार्य मे परिषद के कर्मचारियों का भी सहयोग रहता है,निकाय क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न वार्डो मे पानी टैंकर के माध्यम से पेयजल प्रदाय कराया जा रहा है नगर परिषद क्षेत्रांतर्गत कुल 80 हैण्डपम्प है जिनमे लगभग 158 बार सुधार कार्य किया गया है, साथ ही परिषद क्षेत्र के जल स्रोतों में आवश्यक दवाओं का छिड़काव भी समय-समय पर निरंतर किया जाता है।
मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना:- 637 हितग्राहियों के आवेदन निकाय को प्राप्त हुए थे जिनमे से 595 हितग्राहियों के संबल कार्ड जारी किए गये है।
दुर्घटना एवं सामान्य मृत्यु होने वाले मामलो मे 05 हितग्राहियों को 14 लाख अनुग्रह सहायता का राशि वितरण किया गया है। कर्मकार मंडल मे 35 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया।
आयुष्मान भारत योजना:- 467 हितग्राहियों के कार्ड जारी किए जा चुके है ।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना मे 22 हितग्राहियों के आवेदन स्वीकृति हुए थे इन सभी हितग्राहियों को पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा है।
राष्ट्रीय शहरी अजीविका मिशन:-
पी.एम स्वनिधी मे 10 हजार ₹ वाले प्रकरण मे 51 आवेदन स्वीकृति हुए थे जिसमे से 45 हितग्राहियों को वितरण किया गया है तथा 20 हजार वाले मे 15 आवेदन स्वीकृति हुए थे जिसमे 13 हितग्राहियों को वितरण किया गया है।
डे-एन.यू.एल.एम (SHG,CCL,SEP-I ) के माध्यम से स्व-रोजगार को बढावा देने के सांथ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 07 समूहों का गठन एवं सी.सी.एल प्राप्त समूह गीता स्व- सहायता समूह, प्रगति स्व-सहायता समूह ,एकता स्व-सहायता समूह तीनो समूहो को 1-1 लाख का सी.सी.एल लोन राशि तथा SEP-I के 09 हितग्राहियों को 16.20 लाख राशि प्रदान किया गया है।
महिला सशक्तिकरण :- इस दिशा में महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन,उनके स्वास्थ एवं पोषण स्तर में सतत सुधार एवं परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करने हेतु शासन द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना प्रारंभ की गई है इस योजना के प्रथम चरण मे निकाय मे प्राप्त हुए आवेदनो पर 559 हितग्राही पात्र हुए थे जिन्हे योजना का लाभ मिल रहा है,साथ ही लाडली बहना योजना के द्वितीय चरण मे कुल 15 आवेदन प्राप्त हुए है जिन्हे 10 सितंबर से योजना का लाभ मिलने लगेगा।
खाद्यान्न पर्ची-:
16 हितग्राहियों के बी.पी.एल कार्ड जारी हुए, सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ 02 हितग्राहियों को एवं एपीएल एवं अन्य योजना मे कुल 157 हितग्राहियो को (खाद्यान्न पर्ची उपलब्ध कराकर) खाद्यान दिया जा रहा है,जो कोयलांचल क्षेत्र से हो रहे पलायन को रोकने में सहायक सिद्ध हो रहा है।
अग्निशमन सेवाओं :-
मे ग्राम लोहासुर,राइसमील (केशवाही रोड कोतमा),आमाडांड खुली खदान के पास जंगल मे (मलगा बीट), झिरिया भूमिगत खदान के समीप जंगल मे,शासकीय प्राथमिक विद्यालय (पहाडी स्कूल) डोला के पास नर्सरी मे,स्वामी विवेकानंद स्कूल कपिलधारा (बिजुरी) के पास नर्सरी मे इन सभी स्थानों पर आगजनी होने पर सूचना प्राप्त होते ही फायर टीम द्वारा तत्काल पर पहुंचकर भीषग आगो पर काबू पाया गया।
स्वच्छ भारत मिशन :- इसके तहत निकाय क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न जगहो पर ट्विन बिन लगाए गये,और जंहा ट्विंनबिन लगाए जाने हैं आवश्यकतानुसार सभी वार्डो मे स्थान चिन्हित किए गये, ब्लीचिंग पाउडर एवं अन्य कीटनाशको का निरंतर छिडकाव,एंटी लार्वा का समय-समय पर छिडकाव,फॉगिग कराना (मच्छरों से राहत हेतू) डोर-टू-डोर कचरा उठाव के लिए मैजिक वाहन एवं हांथ रिक्शा का नियमित संचालन,सभी वार्डो मे साफ-सफाई नियमित रूप से किया जा रहा है।
स्ट्रीट लाइट(प्रकाश) :- नगर परिषद डूमरकछार के 15 वार्डो मे लगभग 210 लाइट, पौराधार से स्टेडियम, झीमर के रोड मे 65 लाइट तथा सार्वजनिक स्थानों मे 16 लाइट कुल लगभग 300 लाइटें लगाई गयी है,जल्द ही परिषद के विभिन्न वार्डो मे जंहा विद्युत नही पहुँच सका है,विद्युत मुहैया कराने के लिए पोल लगाया जाना है ताकि जहां लाइट की सुविधा नहीं पहुंची है वहां यह सुविधा पहुंच सके।
राजस्व से संबंधित कार्य:-
एफएसटीपी एवं एमआरएफ सेंटर निर्माण कार्य पूर्ण,कई भूमिहीन परिवारो के लिए पट्टा जारी हुए,एसईसीएल की जमीन पर काबिज 415 नागरिकों का परिषद के कर्मचारियों का टीम बनाकर राजस्व विभाग के सांथ पट्टा प्रदाय हेतू सर्वे का कार्य किया गया है,प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 58 हितग्राहियों को प्रथम किश्त एवं उन्ही मे से 56 हितग्राहियों को द्वितीय किश्त का अंतरण किया जा चुका है ,जिसमे से 29 हितग्राहियों ने निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया है बचे हुए 02 हितग्राहियों को द्वितीय किश्त एवं 58 हितग्राहियों तृतीय क़िस्त अंतरण का कार्य शासन स्तर से प्रक्रियाधीन है,शासन से अनुदान प्राप्त होते ही किश्त अंतरण कर दिया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नवीन 31 हितग्राहियों का डीपीआर बनाकर स्वीकृति हेतू शासन की ओर प्रेषित किया जा चुका है जिसकी स्वीकृति जल्द ही मिलने की संभावना है।
कौशल प्रशिक्षण:-
नेहरू युवा केन्द्र एवं परिषद के सहयोग से से निरंतर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नि:शुल्क सिलाई -कढाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि प्रशिक्षण उपरांत स्व-रोजगार की मुख्य धारा से महिलाएं जुडकर आत्मनिर्भर बन सके।
खेल एवं मनोरंजन:- युवाओं को खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों से जोडने के लिए समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रमो एवं खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन एवं खेल सामग्री का वितरण किया गया है।
सांसद हिमाद्री सिंह के द्वारा सांसद निधि मद से फायर फाइटर और विधायक कोतमा सुनील सराफ के द्वारा विधायक निधि मद से मोबाइल एप्लीफायर फिल्टर प्लांट एण्ड कूलिंग सिस्टम टैंकर निकाय को प्राप्त हुए है।
आईएसओ प्रमाण पत्र:-
नागरिकों, अधिकारियों, निर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता के परस्पर सामंजस्य और सहयोग से ही बेहतर सेवा के लिए नगर परिषद डूमरकछार को अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूर्ण करने के उपरांत आईएसओ अवार्ड भी प्राप्त हुआ है, यह परिषद की एक उल्लेखनीय सफलता है।
हेल्प डेस्क:-
बेहतर सेवा,आम नागरिकों को शासन की सुविधाओं का बेहतर लाभ मिल सके,नगर परिषद प्रांगण में ‘ मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूं ‘ के माध्यम से हेल्पडेस्क की स्थापना की गयी है,ताकि नागरिकों को शासन की बेहतर सुविधाओं का लाभ मिल सके।
नगर परिषद डूमरकछार के निर्वाचित जनप्रतिनिधि लगातार क्षेत्र में रोजगार और स्वरोजगार के लिए भी कई प्रकार के निरंतर प्रयास कर रहे हैं,जल्द ही क्षेत्र में रोजगार और स्वरोजगार की जो आवश्यकताएं है उन्हें मूर्त रूप शासन के सहयोग से देने का पूरा प्रयास परिषद कर रही है ताकि बेरोजगारी की समस्या कम हो सके और बेरोजगारों को रोजगार मिल सके।
कोयलांचल क्षेत्र से लगातार हो रहे पलायन को रोकने की दिशा में भी परिषद के द्वारा सार्थक प्रयास निरंतर किये जा रहे हैं,
परिषद के इस बढ़ते कदम और 1 वर्ष के कार्यकाल में प्राप्त उपलब्धियों में परिषद के अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया उपाध्यक्ष कंचना मेहता, सीएमओ सहित सभी वार्ड के पार्षदों, सभापतियों अधिकारियों एवं कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, सभी के आपसी सहयोग,तालमेल और आपसी सामंजस्य से ही मध्य प्रदेश के शुरुआती छोर पर स्थित छोटा सा निकाय नगर परिषद डूमरकछार नित्य नए विकास के आयाम स्थापित करने एवं इतिहास रचने की ओर अग्रसर है।