रोड नही तो वोट नहीं-एज़ाज़ खान
शहडोल-जिला कांग्रेस कमेटी के युवा नेता एज़ाज़ खान ने विज्ञापन के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार के ऊपर आरोप लगाते हुए बताया कि 15 साल सरकार चलते हो गए ।लेकिन मध्य प्रदेश की शहडोल शहर की सड़कें आज भी आज भी विकास की तलाश कर रही है मामा जी की अमेरिका जैसे सड़को पर न जाने कितने मासूमो की जान चली गई? जयस्तंभ से ले कर पुल तक उमरिया रोड कहलाती है जिस रोड से कई गांव जुड़े हुए है और रोज उस रोड से हजारों लोगों का आना जाना होता है उसके बाद बाणगंगा तिराहे से ले कर बस स्टैंड रोड तक बुढ़ार चौक से बस स्टैंड रोड का निर्माण तो हुआ पर एक साल भी न हुआ रोड उखड़ने लगी।और सीवर बनाने के नाम पर पूरे शहर के गलियों में जो थोड़ी बहुत सड़के दिखती थी वो भी कही गुम गई है?जबकि गाइड लाइन में सीवर काम होते ही रोड का निर्माण करना जरूरी है।एज़ाज़ खान ने मध्य प्रदेश सरकार और जिला प्रसाशन से रोड निर्माण का मांग करते हुए। बताया कि अगर चुनाव से पहले रोड का निर्माण कार्य चालू न कराया गया तो पूरे शहर में रोड नही तो वोट नहीं का अभियान चलाया जाएगा और जरूरत पड़ने पर मतदान का बहिष्कार किया जाएगा । शहडोल की जैसे सड़के उखड़ रही वैसे अगर रोड का निर्माण न हुआ तो जनता अब सरकार को कुर्सी से उखाड़ फेंकने का ठान चुकी है