‘चौकीदार’ के मंत्री भ्रष्टाचार में जा चुके जेल और वह इसे खत्म करने की बात करते हैं : राहुल
मुलावाड : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि खुद को देश का ‘चौकीदार’ बताने वाले नरेंद्र मोदी माल्या नीरव जैसे मामले में ‘चुप’ क्यों हैं. राहुल ने मोदी से पूछा कि वह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के पुत्र जय शाह मामले में कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं.
राहुल ने कहा मोदी कर्नाटक आते हैं और भ्रष्टाचार के बारे में बोलते हैं, वही दूसरी तरफ उनकी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री (बी एस येदियुरप्पा) और भाजपा सरकार के चार अन्य पूर्व मंत्री जेल भी जा चुके है.
नोटबंदी पर मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘मोदी जी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में देश को लाइन में (बैंकों में पंक्तियों) में खड़े होने के लिए कहा. वही आपने लाइन में एक भी अमीर व्यक्ति या सूट-बूट पहने हुए किसी व्यक्ति को नहीं देखा होगा.’
उन्होंने आरोप लगाया कि भारत में सभी ‘चोरों’ ने अपने काले धन को मोदी की मदद से सफेद में बदल लिया है. पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाला मामले पर प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए राहुल ने उनकी (मोदी) चुप्पी पर सवाल उठाए. इस घोटाला मामले में आभूषण व्यवसायी नीरव मोदी शामिल हैं.