छिरहटी गांव की सड़कों की हालत हो चुकी दयनीय
लंबे समय से ग्रामवासी कर रहे सड़क निर्माण की मांग
धनपुरी-आज हम आजादी की 77वी वर्षगांठ मना रहे हैं लेकिन आज भी हमारे देश में कई गांव ऐसे हैं जो सड़क बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए अभी भी तरस रहे हैं ऐसा ही एक गांव है छिरहटी जहां की सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है इस सड़क पर चलने वाले दो पहिया चार पहिया वाहन चालकों को तरह-तरह की परेशानियां उठानी पड़ती है पैदल चलने वाली राहगीर भी बरसात के मौसम में खासकर परेशान हो जाते हैं पूर्व में जब इस सड़क का निर्माण किया गया था तब बनाने ठेकेदारों के द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया गया था जिसकी वजह से कुछ ही दिनों में सड़क उखड़ने लगी थी ग्रामवासी लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं लेकिन सरपंच इस तरफ ध्यान नहीं दे रही हैं अभी कुछ दिनों पहले ही गांव के निवासी हरी लाल गुप्ता के सुपुत्र का रोड के गड्ढे में गिरने की वजह से पैर टूट गया था जिसका इलाज बिलासपुर में करवाना पड़ा था गांव के निवासी उदय कांत मिश्रा ध्रुव कुमार मिश्रा शांति शरण मिश्रा लवकुश कुमार गुप्ता ने सरपंच से सड़क निर्माण कराने की मांग की है सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सहायक सचिव भी विकास के कार्यों में आनाकानी करते रहते हैं।