हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत आईपीएस एकेडमी इंटरनेशन स्कूल में ड्राइंग प्रतियोगिता संपन्न हुई।
‘उमरिया 14/08/2023-आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता दिवस को खास बनाने के लिए आईपीएस एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल में ‘हर घर तिरंगा’ कैंपेन के तहत ड्राइंग प्रतियोगिता सम्पन्न कराई गई। यह अभियान 13 अगस्त से शुरू होकर 15 अगस्त तक चलाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की है, कि सभी देशवासी अपने घरों पर आजादी के इस अमृत महोत्सव पर 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराएं। इसी उपलक्ष्य में आईपीएस अकादमी प्रांगण में तिरंगा फहराया गया, साथ ही ड्राइंग प्रतियोगिता संपन्न कराई गई। जिसमें सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, यह प्रतियोगिता तीन श्रेणी में रखी गई थी। जूनियर लिटिल (क्लास नर्सरी, जेकेजी, एसकेजी) जूनियर (क्लास 1 से 5 तक) सीनियर (क्लास 6 से 10 तक) आईपीएस अकादमी द्वारा ड्राइंग कंपटीशन का थीम हर घर तिरंगा दिया गया। और सभी बच्चों ने इस प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाएं हैं। चयनित विद्यार्थियों को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में मेडल दिया जाएगा।