मारपीट मामले में मुश्किल में पड़ सकते है आप के विधायक
नई दिल्ली : दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर आम आदमी पार्टी के विधायको द्वारा दिल्ली के मुख्य सचिव से मारपीट करने वाले मामले में रिपोर्ट सौंप दी है. सूत्रों के अनुसार रिपोर्ट से विधायक मुश्किल में पद अकते है.
मामले के हाई प्रोफाइल होने के चलते दिल्ली पुलिस एक-एक कदम फूंक-फूंक कर रख रही है. दिल्ली पुलिस 21 फरवरी की रात को सीएम केजरीवाल के घर पर हुई कथित हाथापाई के दौरान रात मौजूद रहे विधायक और पूर्व विधायकों से पूछताछ करेगी. फिलहाल इस मामले में अमानतुल्लाह खान और प्रकाश जारवाल पहले ही सलाखों के पीछे हैं.
इतना ही नहीं सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से भी दिल्ली पुलिस पूछताछ की तैयारी कर रही है. दिल्ली पुलिस ने सीएम आवास में मौजूद सीसीटीवी को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है. अगर सीसीटीवी से छेड़छाड़ की बात साबित होती है तो सबूतों से छेड़छाड़ के आरोप में कई और लोग भी नप सकते हैं.