कारमल कान्वेंट स्कूलअमलाई तिरंगे के प्रति काफी उत्साह,
स्कूली छात्र छात्राएं तिरंगे के साथ बढ़ रहे आगे l
अनूपपुर- अमलाई आजादी का अमृत महोत्सव अन्तर्गत मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज शासकीय माध्यमिक विद्यालय जरवाही, जन शिक्षा केंद्र कन्या बुढ़ार के अंतर्गत जन-जागरूकता रैली स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गई। जन जागरूकता रैली में स्कूली छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक तिरंगे के साथ आगे बढ़ रहे हैं और विजई विश्व तिरंगा प्यारा, वंदे मातरम, भारत माता की जय किनारे भी लग रहे हैं और लोगों को हर घर तिरंगा अभियान में सहभागिता निभाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। हर घर तिरंगा अभियान 9 अगस्त से 15 अगस्त एवं मेरी माटी मेरा देश अभियान 30 अगस्त तक मनाया जाएगा। जिसका मुख्य उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और गुमनाम वीर विरांगनों को श्रद्धांजलि देना है। इसी प्रकार मेरी माटी की मेरा देश एवं हर घर तिरंगा अभियान के तहत जनपद पंचायत बुढार के कॉन्वेंट स्कूल अमलाई में भी छात्र-छात्राओं ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत जन जागरूकता रैली निकाली।