November 22, 2024

जैतहरी की बेटी डॉ. अंकिता सिंह ने अनूपपुर जिले का नाम किया रोशन।

0

अनूपपुर।एक बार फिर जिला अनूपपुर के जैतहरी की बेटी ने अनूपपुर जिले को गौरवान्वित करते हुए अपने माता पिता स्वजन एवं नगर के लोगों का सीना फक्र से चौड़ा कर दिया साथ ही यह बेटी जैतहरी नगर जिला अनूपपुर के एक प्रतिष्ठित परिवार के भूपेंद्र सिंह दादा जैतहरी की पुत्री हैं जिनका नाम डॉक्टर अंकिता सिंह है। जिन्होंने मुंबई मेडिकल कॉलेज से एमडी गोल्ड मेडलिस्ट होने के साथ वर्तमान में बिरला हॉस्पिटल सतना में अपनी सेवाएं दे रही थी जिन्हें मेडिकल कॉलेज सतना में असिस्टेंट प्रोफेसर पोस्ट के लिए नियुक्ति पत्र माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा आज सीएम हाउस में प्रदान किया गया जिले एवं नगर जनों के द्वारा इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को लेकर हर्ष पूर्ण वातावरण निर्मित होने को लेकर हर्ष का विषय बना हुआ है इस प्रकार डॉक्टर अंकिता सिंह अपनी प्राथमिक पढ़ाई प्राइमरी मिडिल एजुकेशन सेंटज्यूस स्कूल शहडोल से 11वीं एवं केंद्रीय विद्यालय शहडोल सेब 12वीं की परीक्षा पास की थी इस सफलता के लिए उनके परिवारजनों के साथ जिले के वरिष्ठ जनों ने जिनमें देवेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, कमलेश सिंह, मानवेंद्र सिंह, विजय सिंह, अनूपपुर जिले के पूर्व विधायक एवं वर्तमान में कैबिनेट मंत्री दर्जा कोल विकास प्राधिकरण अध्यक्ष मध्य प्रदेश शासन रामलाल रोतेल, भाजपा ग्रामीण मंडल अनूपपुर अध्यक्ष सत्यनारायण फुक्कू सोनी डॉ दीपक सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संतोष सिंह राम अग्रवाल सचिन अग्रवाल जय प्रकाश अग्रवाल बृजेश सिंह विनय सिंह सहित जिले के पत्रकार जनों ने भी इस प्रकार प्राप्त सफलता और अपनी योग्यता के आधार पर पूरे जिले को गौरवान्वित करने वाली जैतहरी नगर की बेटी को अविरल गौतम, विजय तिवारी, राज नारायण द्विवेदी, राजेश रजक, बृजेंद्र मिश्रा व वरिष्ठ एवं श्रेष्ठ जनों ने बधाई देते हुए कहा कि यह हमारे जिले के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है जिस पर हमें गौरवान्वित महसूस हो रहा है और बधाई देते हुए भूरि भूरि प्रशंसा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *