November 22, 2024

फुटबॉल क्रांति प्रतियोगिता में नगर परिषद डोला के वार्ड नं 6 की टीम रही विजेता

0

जिले व कई राज्यों में अपने खेल का जौहर दिखाने वाले युवा खिलाड़ियों का नगर परिषद डोला ने किया सम्मान

अनूपपुर/डोला= शहडोल संभाग कमिश्नर के आदेश पर स्थानीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए फुटबॉल क्रांति के तहत नगर परिषद डोला एवं जिला फुटबॉल संघ के सौजन्य से नगर परिषद डोला द्वारा आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला वार्ड नंबर 3 चंद्रशेखर आजाद एवं वार्ड नंबर 6 बाल गंगाधर तिलक के मध्य खेला गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद डूमर कछार अध्यक्ष सुनिल कुमार चौरसिया के आतिथ्य में खेला गया जिसकी अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती रीनू सुरेश कोल ने की जहां पर विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर परिषद बंनगवा के अध्यक्ष यशवंत सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप झारिया, रामप्रसाद श्रीवास्तव, रामपाल तिवारी,फुटबॉल संघ अनूपपुर के अध्यक्ष राकेश पांडे सचिव नंद लाल यादव, डोला नगर परिषद के उपाध्यक्ष रविशंकर तिवारी, अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेश कोल, यांत्रिक अभियंता बंनगवा निशांत डोगरे डोला मानशाह कुंजाम डोला के पार्षद अवधेश राय,रुकमुन कोल, प्रीति सिंह,तेरशिया बाई,पवन सिंह, पंकज दूबे, सिरवन सिंह, जगदीश जायसवाल पार्षद प्रतिनिधि राहुल सिंह परिहार शैलेंद्र सिंह महादेव गोस्वामी अनुराग सिंह राकेश कोल सांसद प्रतिनिधि शिवेंद्र सिंह, पन्नलाल साहू, जितेन्द्र शुक्ला सहित प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार भी बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए उपस्थित रहें।

नगर परिषद डोला के वरिष्ठ फुटबॉल खेल प्रेमी रहे उपस्थित

भाईलाल कोल,भोजराम कोल,रमेश कोल सहित परिषद के समस्त वार्ड के खेल प्रेमी के साथ ही गणमान्य नागरिक मात्र शक्तियां बच्चें उपस्थित थे जिनकी उपस्थिति में रोमांचक मुकाबला खेला गया। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा भारत माता की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित किया गया जिसके पश्चात राष्ट्रगान के साथ प्रतियोगिता खेला गया जहां अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मुकाबले की शुरुआत की गई। जहां बाल गंगाधर तिलक वार्ड 6
एवं चंद्रशेखर आजाद वार्ड 3 के मध्य चले रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए समय सीमा पर एक,एक गोल करके बराबर के मुकाबले पर ही वही रेफरी द्वारा ट्राई ब्रेकर दोनों टीमों के लिए दिया गया जिसमें बाल गंगाधर तिलक वार्ड नं 6 के खिलाड़ियों द्वारा 5 गोल व चंद्र शेखर आजाद वार्ड नं 3 के खिलाड़ियों द्वारा 3 गोल किया गया जिस पर बाल गंगाधर तिलक के खिलाड़ियों ने इस फाइनल मुकाबले को अपने नाम किया। जहां मैन ऑफ द सीरीज सुजीत कोल व मैन ऑफ द मैच नीरज कोल को दिया गया। वही उप विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को पारितोषिक एवं उपविजेता ट्राफी तथा विजेता टीम के खिलाड़ियों को पारितोषिक एवं विजेता ट्राफी अतिथियों द्वारा प्रदान की गई। डोला क्षेत्र के युवा फुटबॉल खिलाड़ी नीरज कोल व देव कोल जिन्होंने कई राज्यों व जिलों में अपने खेल का प्रदर्शन किया है ऐसे युवा खिलाड़ियों को भी नगर परिषद डोला द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही इनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की गई। वही पूरे मैच में रेफरी की भूमिका निभाने वाले को भी सम्मानित किया गया गया। फुटबॉल मैच के फाइनल मुकाबले में नगर परिषद डोला वार्ड क्रमांक 6 की बालिका शिवानी कोल द्वारा अध्यक्ष उपाध्यक्ष मुख्य नगरपालिका अधिकारी के समक्ष अपनी बात रखी गई कि हमारे नगर में बालिकाओं को भी खेल का अवसर प्रदान किया जाए जिस पर डोला नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा बच्ची की मांग पर सहमति दिखाई व उनके द्वारा बोला गया कि जल्द ही बालिकाओं का भी खेल प्रदर्शन कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *