November 23, 2024

नशे में चूर टिकट बाबू पर हुई कार्यवाही

0

वार्ड क्रमांक 2 के निवासी से बाबू ने की बदतमीजी तो पार्षद सौरभ कोरी ने कर दी शिकायत हुई कार्यवाही

बरगवां अमलाई।
जिले का अमलाई रेलवे स्टेशन मानव रेलवे कर्मचारियों के लिए कमाई का अड्डा तो वही नशा करने की जगह बन चुकी है ऐसा ही एक मामला बीती रात्रि टिकट काउंटर टिकट लेने आए नगर परिषद बरगवां अमलाई 02 वार्ड के निवास कृत व्यक्ति के द्वारा 24 तारीख की डेट की टिकट लेने के लिए फॉर्म दिया गया तो वही काउंटर पर बैठे बाबू नशे में इतने चूर थे कि 24 की जगह 27 कर दी फिर क्या था बाबू ने अपने पद का रौब दिखाते हुए गरीब व्यक्ति को टिकट के अतिरिक्त शुल्क की भी मांग की जिसका विरोध करते हुए उक्त व्यक्ति ने अपने वार्ड के वार्ड पार्षद सौरभ कोरी को फोन किया और उसे सारी घटना बताइए फिर होना भी किया था पार्षद ने तत्काल मौके पर आकर टिकट काउंटर पर बैठे बाबू की सारी वीडियो बना डाली और इसकी शिकायत डीआरएम बिलासपुर से करते हुए कार्यवाही की मांग की जिस पर डीआरएम बिलासपुर के द्वारा तत्काल टिकट काउंटर पर बैठे बाबू का मेडिकल करा कार्यवाही करवा डाली जिस पर वार्ड वासियों के द्वारा वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद सौरभ कोरी को धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं और सौरभ कोरी ने यह भी बताया कि रेलवे विभाग के द्वारा काउंटर पर बैठे अधिकारियों को उनके पद के हिसाब का वेतन भी दिया जाता है लेकिन इनके द्वारा अपने पद का गलत उपयोग करते हुए यात्रियों से टिकट बनाने के नाम पर अतिरिक्त शुल्क की मांग की जाती है जिस पर परेशान व्यक्ति अतिरिक्त शुल्क देकर टिकट भी बनाते हैं लेकिन अब तक जो किए तो किए लेकिन आगे नहीं होने देंगे अगर हमारे वार्ड वासियों को परेशान करे तो उच्चाधिकारियों से शिकायत की जाएगी और ऐसे नशे में चूर बाबू का खुलेआम विरोध किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *