रसमोहिनी में शहीदों की प्रतिमा का जोरदार स्वागत।
रसमोहिनी शहडोल। सोमवार को जयपुर राजस्थान से अमर शहीद भगत सिंह चंद्रशेखर आजाद जी सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा का ग्राम प्रवेश पर ग्रामीणों द्वारा पूजा आरती से जोरदार स्वागत किया गया प्रतिमाओं की आरती पूजा कक्षा नौवीं की छात्रा कुमारी मीणा यादव द्वारा किया गया/तत्पश्चात हीरा निवास से हायर सेकेंडरी रस मोहिनी सब प्रतिमाओं की शोभायात्रा निकाली गई विद्यालय में प्रवेश होने पर फिर से प्रतिमाओं की आरती उतारी गई ज्ञातव्य हो कि रस मोहिनी हायर सेकेंडरी में जो शहीदी स्मारक बन रहा है वह मध्य प्रदेश का एकमात्र स्मारक होगा तीनों शहीदों का एक साथ प्रदेश में स्मारक नहीं है तीनों प्रतिमा मार्बल की है एवं 3 महीने मैं जयपुर में कुशल कारीगरों द्वारा निर्मित की गई शोभायात्रा में श्री विजय कृष्ण मिश्रा वित्तीय समिति विनोद सिंह उपाध्यक्ष शहीद स्मारक निर्माण चंद्रिका सिंह ओम प्रकाश शर्मा कौशल मनी भूपेंद्र सिंह बघेल अंकित बारगाही प्रशांत मिश्रा आकाश तिवारी शिवा नामदेव रामकिशोर शर्मा कल्लू श्रीमती शोभा यादव कुमारी नमी नामदेव आकांक्षा नाम जी अरुण नामदेव कैलाश सोनी मानसी नामदेव यस नामदेव अर्जुन सोनी कृष् सोनी गौरव नामदेव मोनू सोनी वंश नामदेव रावेंद्र यादव
निखिल नामदेव रोहित सोनी सुजल वर्मा पंकज शर्मा लोक नारायण वर्मा अंजनी चौधरी एवं नागरिकों का सराहनीय योगदान रहा शहीद स्मारक निर्माण समिति के संरक्षक मनीषा सिंह विधायक जैतपुर संयोजक आनंद राय सिन्हा एसी ट्राईबल एवं सहसंयोजक श्री जयंत कुमार मिश्रा प्राचार्य है मूर्ति अनावरण मे अमर शहीद भगत सिंह चंद्रशेखर आजाद जी एवं सुभाष चंद्र बोस जी के परिजनों की आने की संभावना है मूर्ति अनावरण कार्यक्रम अगस्त में संभावित है शोभा यात्रा का संचालन अमर शहीद स्मारक निर्माण के संस्थापक/फाउंडर/ मनोज कांत शर्मा शिक्षक रसमोहनीनी द्वारा किया गया।