अब 21 वर्ष की विवाहित बहनों को भी मिलेगा लाडली बहना योजना का लाभः रश्मि

0
IMG-20230714-WA0001

महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रश्मि खरे ने की लाभ उठाने की अपील

अनूपपुर(अविरल गौतम )मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री र शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री लाडली बहना । योजना के लाभ से अभी तक वंचित विवाहित बहनों के लिए 25 जुलाई 2023 से फिर से आवेदन भरे जाने की घोषणा की है। भाजपा महिला मोर्चा अनूपपुर की जिलाध्यक्ष रश्मि खरे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अब मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत 21 वर्ष की विवाहित बहने भी आवेदन कर सकेंगी। साथ ही ट्रैक्टर मालिक परिवार की बहनों को भी योजना का लाभ मिलेगा।

उन्होंने योजना के लाभ से अभी तक वंचित जिले की सभी पात्र विवाहित बहनों से अपना आवेदन

अपने क्षेत्र के नगरीय

निकाय या ग्राम पंचायत में 25 जुलाई 2023 से भरने का आग्रह किया है। महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ने कहा है कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना नारी सशक्तिकरण की दिशा में पूरे देश में मिसाल बनकर उभरी है। योजना के तहत मध्यप्रदेश में अभी तक सवा करोड़ विवाहित बहनों को हर महीने की 10 तारीख को 1000 रूपए का भुगतान बैंक खाते के माध्यम से सीधे प्राप्त हो रहा है। योजना से अभी तक मध्यप्रदेश की सवा करोड़ महिलाएं लाभांवित हो रही थी, आगे यह आंकड़ा और भी बढ़ने वाला है। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार विवाहित बहनों को हर महीने मिलने वाली राशि आगे क्रमशः बढ़ेगी जिसे 3000 रूपए तक करने का लक्ष्य है।महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती खरे ने कहा है कि जिन बहनों के लाडली बहना योजना के आवेदन नहीं भरे गए हैं या 1 जिनके आवेदन रिजेक्ट हो गए हैं उन सभी से से आग्रह है कि अपने- अपने बैंकों से केवाईसी कराके समग्र आईडी, आधार कार्ड कम्प्लीट करा लें। 25 जुलाई से पुनः आवेदन भरे जाने है ताकि भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की लाडली बहना योजना लाभ आप में सभी को मिल सके। साथ ही सभी से आग्रह किया गया है कि अपने य • परिचित मोहल्लेवासी नात-रिश्तेदारों, दोस्तों सभी को अवगत करायें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed