सरस्वती शिशु मंदिर अर्जुनी में मनाया गया प्रवेश उत्सव साथ ही रोपे गए नीम व बेल के पौधे
अर्जुनी – सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अर्जुनी में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के शिक्षा सत्रारंभ में पूर्व छात्रों व नवप्रवेशी छात्र छात्राओं का प्रवेश उत्सव मनाया गया। विद्यालय परिसर में मंचासीन विद्यालय के प्राचार्य रमेश कुमार शर्मा व आचार्य व दीदियों के द्वारा छात्र छत्राओं को तिलक रोली लगाकर स्वागत किया गया साथ सरस्वती वंदना किया गया। हल्की धीमी बारिश के साथ ही बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला तदुपरान्त प्राचार्य के द्वारा विद्यालय के सभी गतिविधियों में सहभागिता लेने की बात बच्चों से कहा गया।
आषाढ़ मास की अष्टमी होने से विद्यालय परिसर में नीम व बेल के पौधों का रोपण भी किया गया। इस अवसर पर आचार्य पुरुषोत्तम लाल वर्मा,वीरेंद्र वर्मा,बसंत वर्मा,किशोरी लाल ध्रुव,रिपुसूदन श्रीवास,माखन लाल साहू,चैनसिंग वर्मा,हिंछा राम भरतद्वाज, श्रवण निषाद,लक्ष्मीनारायण निषाद दीदियों में भगवती सेन,टिकेश्वरी वर्मा,फाल्गुनी वर्मा,भागमती निषाद,विद्यालय के प्रथम दिवस को उत्साह के साथ क्रियान्वित किया गया।