भद्रापाली के प्राथमिक शाला में धूमधाम से मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम
अर्जुनी – जनपद पंचायत बलौदाबाजार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भद्रापाली के प्राथमिक शाला में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारी सरपंच सचिव पालक पंचायत पदाधिकारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे। नए शिक्षा सत्र 26 जून से प्रारंभ हुआ। शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम सरस्वती माता के छाया चित्र पर माल्यार्पण अर्पित कर किया गया। प्रधान पाठक हरीश वर्मा द्वारा नए शिक्षा सत्र द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दिए गए संदेश का वाचन किया गया। तत्पश्चात नव प्रवेशित बच्चो का तिलक लगा कर स्वागत किया गया। ग्राम पंचायत सचिव भूषण वर्मा ने कहा कि हमारे ये बच्चे कल देश का भविष्य है। बच्चे खूब मेहनत करें वह अपने शिक्षकों से सही-सही समय पर मार्गदर्शन लेते रहे। साथ ही शिक्षकों से निवेदन किया कि आप सभी अपना दायित्व का निर्वहन बिना स्वार्थ के बच्चों के प्रति निर्वहन करें ताकि उनका भविष्य हमेशा उज्जवल रहे । इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच रामलाल ध्रुव, सचिव भूषण वर्मा पंचगण दुर्गेश वर्मा, टीकम साहू, सोहन साहू ओना वर्मा, उषा साहू, प्रधान पाठक हरीश वर्मा, शिक्षक गण, बाल सखी पूर्णिमा वर्मा, वीना वर्मा एवम पालक गण उपस्थित रहे।