रेलवे स्टेशन अमलाई में पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं यात्रीगण महामंत्री मनीष तिवारी
अनूपपुर (अविरल गौतम )बरगवां अमलाई।इस भीषण गर्मी में पीने के पानी के लिए अमलाई स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक 3 एवं चार जिसमें निरंतर यात्रियों को ढोने वाली रेलगाड़ी आती जाती रहती है और इस पर बने स्टैंड पोस्ट नलों से हवा निकलती है ऐसी स्थिति निर्मित हो गई है की सवारी गाड़ियों से उतर कर अपने बॉटल और थरमस में पानी भरने के लिए अचानक ट्रेन से उतर कर उस स्टैंड पोस्ट नल की ओर दौड़ते हैं लेकिन उस नल की टोटी से पानी के स्थान पर हवा बाहर निकलता देख घोर निराशा के साथ अपनी वापसी ट्रेन के डिब्बों में कर लेते हैं यात्रीगण कुछ दिनों पूर्व रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी को अमलाई के स्थानीय जनों के द्वारा अमलाई स्टेशन में बंद न लो की शिकायत की गई साथ ही लगाए गए फ्रिजर जिससे ठंडे पानी मिलती है वह भी महीनों से खराब पड़ा है जिस पर वरिष्ठ अधिकारी के द्वारा सुधार कराया गया किंतु तूने कुछ महीनों से अमलाई रेलवे स्टेशन पीने के पानी के नाम पर रिक्त एवं अभावग्रस्त है समस्या भीषण होते हुए इस और किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा है जिस पर युवा मोर्चा अनूपपुर के जिला महामंत्री मनीष तिवारी ने बताया कि पीने के पानी के अभाव में यात्रियों को काफी हद तक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसके लिए रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है किंतु नलों के सुधार और पानी की समस्या को नजरअंदाज किया जा रहा है।