मैट्स में अदृश्य ब्रम्हांड पर विशेष चर्चा:मैट्स यूनिवर्सिटी और ब्रिटिश काउंसिल का संयुक्त आयोजन
रायपुर। मैट्स यूनिवर्सिटी और ब्रिटिश काउंसिल के संयुक्त तत्वावधान में “अदृश्य ब्रह्मांड” पर विशेष चर्चा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य वक्ता ब्रिटेन के पोर्ट्समाउथ विश्वविद्यालय की खगोल विशेषज्ञ और साइंस कम्युनिकेटर डॉ. जेनिफर एन गुप्ता थीं। डॉ. जेनिफर एन गुप्ता ने “अदृश्य ब्रह्मांड” की विभिन्न रोमांचक गतिविधियों से अवगत कराया। साथ ही ब्रिटिश काउंसिल पूर्व एवं उत्तर भारत की हायर एजुकेशन अधिकारी डॉ. मौसमी मंडल ने इस दिशा में किये जा रहे विभिन्न अध्ययनों पर प्रकाश डालते हुए कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ विद्यार्थियों को प्रदान की।
इस अवसर पर मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया, कुलपति प्रो. (डॉ.) बैजू जान, महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया, कुलसचिव श्री गोकुला नंदा पंडा, प्लेसमेंट एंड ट्रेनिंग डायरेक्टर डॉ. दीपिका ढांड, उपकुलसचवि डॉ. संजय चौधरी सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकगण और काफी संख्या में विद्यार्थी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इसके पूर्व इस कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान और माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। मुख्य वक्ता डॉ. जेनिफर एन. गुप्ता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। डॉ. गुप्ता ने मैट्स यूनिवर्सिटी की विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों के प्रति काफी प्रसन्नता व्यक्त की एवं विद्यार्थियों व प्राध्यापकों को खगोल विज्ञान के क्षेत्र में नए अनुसंधानों के प्रति प्रोत्साहित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उपकुलसचिव डॉ. संजय चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।