November 22, 2024

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य जल संसाधन उपयोग समिति की बैठक: प्रदेश की ग्यारह आवर्धन जल प्रदाय योजनाओं के लिए जल प्रदाय के प्रस्तावों का अनुमोदन

0

रायपुर, मुख्य सचिव  अजय सिंह की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में आयोजित राज्य जल संसाधन उपयोग समिति की बैठक में ग्यारह आवर्धन जल प्रदाय योजनाओं के लिए जल प्रदाय के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।
अनुमोदित जल प्रदाय योजनाओं में दक्षिण बस्तर (दंतेवाड़ा) जिले के गीदम विकासखण्ड में इन्द्रावती नदी से बारसूर आवर्धन जल प्रदाय योजना के लिए वार्षिक 0.73 मिलियन घन मीटर जल प्रदाय और छिन्दनार आवर्धन जल प्रदाय योजना के लिए वार्षिक 2.555 मिलियन घन मीटर जल प्रदाय, बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के पलारी विकासखण्ड में अमेठी एनीकट से पलारी आवर्धन जल प्रदाय योजना के लिए वार्षिक 1.187 मिलियन घन मीटर जल प्रदाय , बलौदाबाजार विकासखण्ड में खपरी एनीकट से बलौदाबाजार आवर्धन जल प्रदाय योजना के लिए वार्षिक 2.80 मिलियन घन मीटर जल प्रदाय, कसडोल विकासखण्ड में महानदी पर निर्माणाधीन शिवरीनारायण बैराज से टूण्ड्रा आवर्धन जल प्रदाय योजना के लिए वार्षिक 0.748 मिलियन घन मीटर जल प्रदाय और बिलाईगढ़ विकासखण्ड में महानदी पर निर्माणाधीन बसंतपुर बैराज से भटगांव आवर्धन जल प्रदाय योजना के लिए वार्षिक 1.245 मिलियन घन मीटर जल प्रदाय के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।
बैठक में गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर विकासखण्ड में महानदी पर निर्मित राजिम एनीकट से राजिम आवर्धन जल प्रदाय योजना के लिए वार्षिक 1.46 मिलियन घन मीटर जल प्रदाय, जांजगीर-चांपा जिले में के डभरा विकासखण्ड में महानदी पर निर्मित साराडीह बैराज से डभरा आवर्धन जल प्रदाय योजना के लिए वार्षिक 1.00 मिलियन घन मीटर जल प्रदाय, रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ विकासखण्ड में आमादरहा एनीकट से धरमजयगढ़ आवर्धन जल प्रदाय योजना के लिए वार्षिक 0.87 मिलियन घन मीटर जल प्रदाय, लैलूंगा विकासखण्ड में खम्हारपाकुट जलाशय से लैलूंगा आवर्धन जल प्रदाय योजना के लिए वार्षिक 0.564 मिलियन घन मीटर जल प्रदाय और सारंगढ़ विकासखण्ड में महानदी पर निर्मित साराडीह बैराज से सारंगढ़ आवर्धन जल प्रदाय योजना के लिए वार्षिक 2.19 मिलियन घन मीटर जल प्रदाय के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। इसके अलावा कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय काठाडीह रायपुर के लिए खारून नदी से आवश्यकतानुसार जल प्रदाय की स्वीकृति का अनुमोदन किया गया।
बैठक में प्रमुख सचिव वित्त श्री अमिताभ जैन, सचिव जल संसाधन श्री सोनमणि बोरा, सचिव खनिज संसाधन श्री सुबोध सिंह, सचिव वाणिज्य उद्योग डॉ. कमलप्रीत सिंह, सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सुश्री शहला निगार, सचिव कृषि श्री अनूप श्रीवास्तव और विशेष सचिव ऊर्जा श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी सहित जल संसाधन विभाग के प्रमुख अभियंता श्री एच.आर. कुटारे एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *