November 23, 2024

भाजपा किसान मोर्चा की संगठनात्मक बैठक हुई संपन्न

0

पेंड्रा।प्रदेश संगठन के निर्देश अनुसार 22 जून से 30 जून पूरे प्रदेश में किसान चौपाल का आयोजन किया जाना है ।प्रत्येक धान मंडी में किसान चौपाल के माध्यम से किसानों के बीच केंद्र सरकार की उपलब्धियों व राज्य सरकार की नाकामियों की चर्चा किया जाना है ।
इसी विषय पर तैयारियों को लेकर जिला भाजपा कार्यालय के प्रांगण में किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बृजलाल सिंह राठौर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतोष तिवारी की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई ।
किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह नहरेल ने प्रारंभिक उद्बोधन देते हुए पूर्व के क्रियाकलापों का वृत्त रखा, जिसके बाद प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतोष तिवारी ने अपने संबोधन में सभी कार्यकर्ताओं से किसान चौपाल को सफलता पूर्वक पूर्ण करने की अपील की ।
मुख्य वक्ता बृजलाल सिंह राठौर ने किसान चौपाल के उद्देश्य को समझाते हुए, भाजपा के 15 वर्षों के शासन द्वारा व केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा किसानों के हित में किए गए कार्यों और वर्तमान भूपेश सरकार के लूट, भ्रष्टाचार, और नाकामियों के बीच अंतर स्पष्ट किया ।

इस बैठक में मुख्य रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता रज्जे अग्रवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप यादव, राजा उपेंद्र बहादुर सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह धीरज, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष संदीप मंजू जयसवाल, शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रकाश नामदेव, द्वारिका सोनी, संदीप सिंघई, बालकृष्ण अग्रवाल, कुबेर प्रसाद तिवारी, क्रांति दुबे, सचिन जैन, कैलाश राठौर, रामनरेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष लूसन राठौर, पवन पैकरा, अजय तिवारी, देव राजपूत, मिथलेश साहू, यशवंत आर्मो, लूसन राठौर, सूर्यकांत सिंह, रमा राठौर, उमा कोशले, कबीर मिश्रा, अशोक राठौर, संतलाल सोनी, गोलू राठौर, सतीश आर्मो, राजकुमार राठौर, आशुतोष प्रताप मिश्रा, अविनाश जयसवाल, राशिद अली, सीताराम राठौर, विजय केवट, शोभनाथ राठौर, उत्तम सिंह पैकरा, पूरन धुर्वे, देवशरण, वीरेंद्र विश्वकर्मा, दिनेंद्र शुक्ला, केशव, जगदीश आदि कार्यकर्ता/पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *