विशेष पिछड़ी जनजाति पंडो जनजाति के युवा शासकीय नौकरी मिलने से उत्साहित है
रायपुर,प्रगति पण्डो को सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्ति मिली है। वाह ग्राम बढ़नीझरिया, अंबिकापुर ब्लॉक की रहने वाली है। वाह सरकारी नौकरी मिलने से बेहद खुश है । चर्चा के दौरान बताया उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि उन्हें सरकारी नौकरी मिलेगी लेकिन मुख्यमंत्री के विशेष पहल से विशेष पिछड़ी जनजातियों की नौकरी मिली है। मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापन किया है। उन्होंने कहा कि समाज के लिए काम करेंगे समाज के लोगों को मुख्यधारा में जोड़ेंगे।