विशेष पिछड़ी जनजाति पंडो जनजाति के युवा शासकीय नौकरी मिलने से उत्साहित हैं
रायपुर,सरगुजा के प्रकाश पण्डो शासकीय नौकरी की बात करने पर मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं कि मैंने सोचा भी नहीं था कि मैं सरकारी नौकरी कर पाऊंगा लेकिन मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रयास से मुझे और पंडो समाज के अन्य युवाओं को नौकरी मिली है। इससे पूरा समाज उत्साहित है। मुझे उम्मीद है कि हमारा समाज अब प्रेरणा लेकर पढ़ाई के क्षेत्र में आगे बढ़ेगा और हम सब भी इसमें भरपूर योगदान देंगे। मैं मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करता हूं जो उन्होंने अपने अपने हाथों से मुझे शासकीय सेवा का नियुक्ति पत्र दिया है।