मां नर्मदा की धरती अमरकंटक का विकास समूचे मध्यप्रदेश के विकास का आधार : श्रीधर शर्मा
अमरकंटक के विकास कार्यों पर सरकार को देना चाहिए ध्यान, अमरकंटक विकास से बढ़ेगा पर्यटन, स्थानीय लोगों के लिए बनेगा रोजगार का अवसर
अनूपपुर( अविरल गौतम ) अमरकंटक जिले की पावन धरती मां नर्मदा के उद्गम स्थल धर्म नगरी अमरकंटक के विकास कार्यों पर सदैव प्रखर होकर आवाज़ उठाते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव श्रीधर शर्मा ने सरकार के समक्ष सदैव मांग रखी है और निरन्तर अमरकंटक के विकास कार्यों को लेकर प्रयास करते रहते हैं। अमरकंटक में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की मांग हो, अस्पताल की मांग हो, मेडिकल कॉलेज की मांग हो, चाहे अमरकंटक के पर्यटन स्थलों पर सौंदर्यीकरण की मांग हो, इन समस्त बिंदुओं पर श्रीधर शर्मा ने निरंतर सरकार का ध्यानाकर्षण कराया है और आपके प्रयासों पर कई बार सरकार ने सहमति व्यक्त करते हुए कदम से कदम मिलाकर अमरकंटक के विकास कार्यों पर अपना सकारात्मक रुख भी दिखाया है, जो कि अमरकंटक वासियों सहित समूचे मध्यप्रदेश के विकास के लिए आधार स्तंभ का कार्य करेगा। मां नर्मदा की पावन धरती पर होने वाले विकास कार्य समूचे जिले एवं प्रदेश सहित छत्तीसगढ़ राज्य के लिए भी कल्याणकारी साबित होगा और दो राज्यों के सहयोग से और उनकी सकारात्मक सोच के साथ अमरकंटक का विकास कार्य दोनों राज्यों के विकास के लिए आधार स्तंभ बनेगा।
अमरकंटक पर्यटन स्थलों के विकास से बढ़ेगा पर्यटकों का आवागमन, उत्पन्न होंगे रोजगार के अवसर
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव श्रीधर शर्मा ने बताया कि अमरकंटक में कई पर्यटक स्थल हैं, जिनके सौंदर्यीकरण की आवश्यकता है और यदि इन समस्त पयर्टन स्थलों का विधिवत सौंदर्यीकरण हो जाता है तो अमरकंटक में पर्यटकों का आवागमन बढ़ना स्वाभाविक है और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न होने के साथ साथ अमरकंटक विकास के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित करेगा। मां नर्मदा के आशीर्वाद से अभिसिंचित मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की यह पावन भूमि आगामी समय में ऐतिहासिक पर्यटन स्थल के रुप में भारतवर्ष ही नहीं अपितु समूचे विश्व पटल पर शोभायमान होगा।