तुरतुरिया पहुँचे कलेक्टर,विकास कार्यो का लिया जायजा
श्री राम वनगमन परिपथ अंतर्गत किए जा रहे है वृहद निर्माण कार्य, आदर्श टूरिज्म केन्द्र के रूप में की जा रही विकसित
बलौदाबाजार,3 जून 2023/कलेक्टर चंदन कुमार आज कसडोल विकासखंड के अंतर्गत महर्षि बाल्मिकी आश्रम एवं लव कुश की जन्मस्थली तुरतुरिया पहुँचकर वन एवं पर्यटन विभाग के द्वारा बनाएं जा रहे विभिन्न विकास कार्यो का जायजा लिया। इस दौरान वह टूरिज्म इन्फॉर्मेशन सेंटर,वीआईपी एवं सामान्य पार्किंग स्थल,विशाल प्रवेश द्वार,उद्यान,पैगोड़ा,बाजार,मुख्य चौक सहीत अन्य विभिन्न स्थलों का अवलोकन किया। इसके साथ ही उन्होंने निर्माण कार्य को समय सीमा के भीतर पूरा करनें के निर्देश निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को दिए है। उन्होंने इस दौरान कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए है। इस मौके पर डीएफओ मयंक अग्रवाल भी उपस्थित थे। श्री अग्रवाल ने कलेक्टर को ब्रीफ करतें हुए रोड से लेकर मुख्य गेट होते हुए नदी तट की पूरे रोड मैप, ड्राइंग डिजाइन एवं थीम के बारे में बताया। श्री अग्रवाल ने बताया कि पूरे छत्तीसगढ़ का बेस्ट टूरिज्म इन्फॉर्मेशन सेंटर बन कर तैयार होगा जो भगवान राम के जीवनी पर आधारित होगा। इसके साथ ही पर्यटकों की सुविधाओं को देखते हुए मेंटेनेंस आधारित एयरपोर्ट के तर्ज पर आधुनिक बाथरूम तैयार किए जा रहे। साथ ही उक्त स्थल में पर्यटकों के द्वारा कचरा बड़े पैमाने में फैलाने की शिकायत हमेशा से रही है उसके निष्पादन के लिए भी प्रभावी व्यवस्था की जा रही है। गौरतलब है किए श्री राम वनगमन परिपथ अंतर्गत तुरतुरिया में वृहद निर्माण कार्य चरण बद्ध तरीके से किया जा रहा है। जिससे तुरतुरिया को भारत के पटल पर आदर्श टूरिज्म केन्द्र के रूप में पहचान मिल सके।
मातागढ़ मंदिर पहुँचककर लिया आर्शीवाद– कलेक्टर चंदन कुमार एवं डीएफओ मयंक अग्रवाल ने सबसे पहले महर्षि बाल्मिकी आश्रम,गौमुख कुंड पहुँचकर उक्त स्थल के ऐतिहासिक महत्व बारे मे जानकारी हासिल की। इसके साथ ही ग्रामीणों के आग्रह पर कलेक्टर श्री कुमार ने लगभग करीब 100 मीटर ऊंची सीढ़ी चढ़कर मातागढ़ मंदिर भी पहुँचे। वह जिले के पहले कलेक्टर है जो ऊपर मातागढ़ मंदिर तक पहुँचे। मंदिर पहुँचकर उन्होंने जिलें वासियो के सुख समृद्धि के लिए पूजा अर्चना कर माता का दर्शन लाभ लिए। इस दौरान ग्राम भिभौरी के सरपंच ने मंदिर में भक्तों को होने वाली समस्याओं के बारे में अवगत कराया जिस पर कलेक्टर ने शीघ्र ही निराकरण के आश्वासन दिए है। उक्त मौके पर एसडीएम कसडोल भूपेंद्र अग्रवाल,तहसीलदार विवेक पटेल,जनपद सीईओ हिमांशु वर्मा, वन विभाग एसडीओ,रेजर सहित अन्य कर्मचारी अधिकारी गण उपस्थित रहे।