November 27, 2024

लाडली बहना योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रभावी कदम: मौसमी

0

शहडोल। नगर परिषद बकहो की अध्यक्ष श्रीमती मौसमी केवट ने कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रभावी कदम है योजना के क्रियान्वयन से एक संकल्प पूरा हो रहा है इससे बहनों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और उनके सपने पूर्ण होंगे बहनों के साथ बना दिल का रिश्ता उनकी बेहतरी और सुखी जीवन के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए प्रेरित करता है उक्त विचार नगर परिषद की अध्यक्ष मौसमी केवट ने बकहो में आयोजित मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत स्वीकृत पत्रों की वितरण कार्यक्रम में व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह योजना महिलाओं के लिए वरदान है। विधायक प्रतिनिधि लालजीत सिंह ने कहा कि यदि सरकार की नीयत और नीति दोनों ठीक हो तो तस्वीर और तकदीर बदलती है प्रदेश में जनता की तकदीर और प्रदेश तस्वीर बदलने का महा अभियान चल रहा है शासन का मकसद है सबकी जिंदगी में खुशहाली लाना और इसके लिए सरकार निरंतर कार्य कर रहा है। इस अवसर पर मुख्य नगर परिषद अधिकारी श्रीमती नीलम तिवारी, नगर परिषद के उपाध्यक्ष वैभव विक्रम सिंह, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला महामंत्री सतीश तिवारी, महिला बाल विकास की श्रीमती कल्पना शर्मा सहित समस्त पार्षद मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन गजेंद्र द्विवेदी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *