मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत ग्राम बदरा में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 88 जोड़ें परिणय सूत्र में हुए आबद्ध
जनप्रतिनिधियों ने नव दंपतियों को दी बधाई
वैवाहिक जोड़ों को गृहस्थी स्थापना के लिए 49 हजार का चेक किया गया प्रदान
अनूपपुर (अविरल गौतम,) मध्य प्रदेश सरकार द्वारा निशक्तः,निर्धन और कमजोर परिवारों की सहायता के लिए आम लोगों की भावना और उनकी भागीदारी को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वर्ष 2006 में लागू की गई मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन बुधवार 31 मई 2023 को जनपद पंचायत अनूपपुर के मुख्यालय बदरा के एसईसीएल सामुदायिक भवन प्रांगण मे मध्य प्रदेश राज्य कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) रामलाल रौतेल, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष राम दास पुरी, जनपद अध्यक्ष धनमती सिंह, उपाध्यक्ष तेजभान सिंह, जनपद सदस्य गण, जिला पंचायत सदस्य राम जी मिश्रा रिंकू, भारती केवट सहित ग्राम पंचायतों के सरपंच गण हनुमान गर्ग आदि जनप्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित किया गया सभी जनप्रतिनिधियों ने नव युगल जोड़ों को परिणय सूत्र में आबद्ध होने पर उनके सुख समृद्धि की मंगल कामना करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी गई जनप्रतिनिधियों ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लागू की गई। सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से जरूरतमंद पात्र परिवारों को मिल रहे संबल कार्य की सराहना की गई तथा कहा गया कि मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा हर जरूरतमंद लोगों को सहारा देने के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जरूरत है लोग योजनाओं की जानकारी लेकर शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त करें
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 88 जोड़े परिणय सूत्र में आबद्ध हुए सभी विवाहित जोड़ों को गृहस्थी की स्थापना हेतु मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि 49 हजार रुपए का चेक जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्रदान किया गया सामूहिक विवाह कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिए जनपद क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा उल्लेखनीय भूमिका का निर्वाहन किया गया कार्यक्रम स्थल पर नव दंपत्ति तथा उनके परिजनों ने राज्य शासन के इस आयोजन की सराहना करते हुए व्यवस्थाओं की मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई।