जिला पंचायत कार्यालय परिसर पर बना ओवरहेड टैंक महज दिखावा और शोपीस बनकर रह गया है।
अनूपपुर।जिला पंचायत कार्यालय अनूपपुर के परिसर पर बना ओवरहेड टैंक शोपीस बनकर रह गया। देखा जाए बरसों से बनाया ओवरहेड टैंक किसी की प्यास बुझाने मैं कारगर नहीं सिर्फ शासन की इस महत्वपूर्ण नल जल योजना को लोगों के देखने का शो पीस बना हुआ है लाखों रुपए की लागत से बना ओवरहेड टैंक लोगों को पानी मुहैया कराने में अक्षम साबित हो रहा है बड़ी विडंबना है कि जिला पंचायत से हर ग्राम पंचायतों में विकास को महत्व देते हुए अन्यत्र सभी जगहों पर नल जल योजना के माध्यम से घर-घर पानी पहुंचाने को लेकर लाखों रुपए के बजट जिला पंचायत से ही वितरित किए जाते हैं वहीं जिला पंचायत परिसर पर ही बना ओवरहेड टैंक महज शोपीस बनकर रह गया है यही हाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कार्यालय मैं रंग रोगन के नाम पर शासकीय राशि का दुरुपयोग जमकर किया जा रहा है जहां एक और जिला पंचायत भवन में पुताई एवं रंग रोगन कराए जाने की जरूरत है लेकिन वहां ऐसा कार्य ना कर जिला पंचायत भवन के सामने बाउंड्री वाल दीवार पर वॉल पेंटिंग के द्वारा सौंदर्य को निकाला जा रहा है इससे ऐसा प्रतीत होता है शासन की जन कल्याणकारी एवं महत्वपूर्ण योजनाएं के अंतर्गत स्वीकृत राशियों का दुरुपयोग करना कोई इनसे सीखे यह एक देखने की बात है समझना मुश्किल सा लगता है।