शहडोल, कथा वाचक सुश्री खुशी तिवारी के अमृत वचनों से श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ !
शहडोल। गोरतरा पेट्रोल पंप के पीछे, श्रीधाम कॉलोनी शहडोल में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ कार्यक्रम श्री बांकेबिहारी लाल जी की कृपा एवम समस्त श्रीधाम कॉलोनी गोरतरा वासी के आशीर्वाद से आयोजित हुआ है जो दिनांक 23/05/2023 से 30/05/2023 तक आयोजित है !
श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम में श्रीधाम कॉलोनी में भक्तों का कथा श्रवण के लिए तांता लगा रहता है तथा आस पास के दूर दराज से भी भक्त भजन संध्या में शामिल होके बढ़ चढ़ के हिस्सा लेते हैं ! भजन संध्या में आरती के बाद प्रसाद वितरण किया जाता है इसके बाद ही भक्त अपने अपने घर को प्रस्थान करते हैं !
भागवत पुराण हिन्दुओं के अट्ठारह पुराणों में से एक है। इसे श्रीमद्भागवतम् या केवल भागवतम् भी कहते हैं। इसका मुख्य वर्ण्य विषय भक्ति योग है, जिसमें कृष्ण को सभी देवों का देव या स्वयं भगवान के रूप में चित्रित किया गया है !इसके अतिरिक्त इस पुराण में रस भाव की भक्ति का निरुपण भी किया गया है। परंपरागत तौर पर इस पुराण के रचयिता वेद व्यास को माना जाता है !
श्रीमद्भागवत भारतीय वाङ्मय का मुकुटमणि है। भगवान शुकदेव द्वारा महाराज परीक्षित को सुनाया गया भक्तिमार्ग तो मानो सोपान ही है ! इसके प्रत्येक श्लोक में श्रीकृष्ण-प्रेम की सुगन्धि है ! इसमें साधन-ज्ञान, सिद्धज्ञान, साधन-भक्ति, सिद्धा-भक्ति, मर्यादा-मार्ग, अनुग्रह-मार्ग, द्वैत, अद्वैत समन्वय के साथ प्रेरणादायी विविध उपाख्यानों का अद्भुत संग्रह है !
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया !
शहडोल _ भागवत सप्ताह के चौथे दिन कृष्ण जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया ! इस अवसर पर जन्म के पूर्व भक्त श्रीधाम कॉलोनी से चलकर पंडाल तक कृष्ण जी को एक झलक देखने के लिए उत्साहित थे ! जिसमें एक सुंदर टोकरे में कृष्ण रूप में सुंदर बालक व नंद बाबा के रूप में अंकित केवट तथा देवकी के रुप में सुनेहा भारती थे ! समारोह में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे जहां नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की जयकारे व पुष्प वर्षा के साथ कृष्ण जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया !
कार्यक्रम में कृष्णमणि मिश्रा- श्रीमती निर्मला मिश्रा, मनोज तांगड़ी -श्रीमती नीता तांगड़ी , डॉ. गोपाल प्रसाद निगम-श्रीमती अनीता निगम, अभिषेक चौबे-श्रीमती रमा चौबे , कैलाश तिवारी -श्रीमती नेहा तिवारी, राकेश तिवारी-नीतू तिवारी, विनय सिंह, अवधशरण शुक्ला, सुनेहा भारती , आरती वर्मा, विक्की जयसवाल, नितिन पनिका, विनीत शुक्ला, राज तिवारी तथा समस्त गोरतरा श्रीधाम वासी उपस्थित रहे !