सोन नदी तट पर बना मुक्तिधाम स्वयं की मुक्ति के तलाश में।
अनूपपुर।मरने उपरांत अंत्येष्टि हेतु ओरियंट पेपर मिल कागज कारखाना अमलाई के द्वारा स्व निर्मित मुक्तिधाम साफ सफाई एवं स्वच्छता के अभाव में मुक्ति की तलाश कर रहा है विदित हो कि संपूर्ण औद्योगिक एवं कोयलांचल क्षेत्र में रहने वाले लोग अंतिम समय में ओरियंट पेपर मिल के द्वारा बनाए गए सोन नदी के किनारे मुक्तिधाम की अंतिम यात्रा करते हैं किंतु आज की स्थिति में मुक्तिधाम में चारों ओर कचरा और गंदगी से पटा हुआ है जबकि दो नगर परिषदों के बीच सोन नदी तट पर बना यह मुक्तिधाम अपनी मुक्ति के लिए आंसू बहा रहा है ओरिएंट पेपर मिल के द्वारा निर्माण करा तो दिया गया किंतु उस स्थान की सुरक्षा व्यवस्था से अपनी नजरें चुरा रहा है। जिसके कारण वहां पर पीने के पानी के लिए लगाए गए नल एवं बैठने की व्यवस्था को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया गया है। जिस पर लगाए गए नलो को उखाड़ कर फेंक दिया गया है साथ ही बैठने की जगह पर लगाए गए टाइल्स को उखाड़ कर अन्यत्र फेंक दिया गया है ऐसी जगह जहां पर एक दिन सभी को खाक होना है उस जगह को भी नहीं छोड़ते।