November 22, 2024

चुनावी वादे हो रहे झूठ साबित जनप्रतिनिधि जनसमस्याओं से छुपा रहे नजरें।

0

अनूपपुर।इन दिनों नगर परिषद बरगवां अमलाई में अपनी नाकामी और नगर परिषद के गठन के बाद पहली बार हुए चुनाव के दौरान किए गए विकास के वादे झूठे साबित होते दिख रहे हैं नगर परिषद के सभी वार्डों में स्वच्छता अभियान को लेकर इस प्रकार की निष्क्रियता दिखाई दे रही है कि चारों ओर कचरो का अंबार और गंदगी से बजबजाती नालियां इनकी झूठे वादे और नाकामी की ओर साफ तौर पर इंगित कर रही है। कुछ वार्ड अंतर्गत अपने पार्षद चुनाव के दौरान वार्ड की जनता के साथ किए गए वादे में खरा न उतरने के कारण अनाप-शनाप एवं अनर्गल दुष्प्रचार अपनी नाकामी को छुपाने के लिए झूठी वाहवाही और सेल्फी लेने में मशगूल हैं क्या इनके द्वारा अपने वार्ड में विकास कार्यों के नाम पर किए गए वादे चाहे वह सड़क निर्माण कार्य नाली निर्माण कार्य के साथ स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई कार्य तालाब घाट निर्माण सहित कई ऐसे जन कल्याणकारी योजनाओं एवं विकास के नाम पर जनता से ठगी करने में लगे हैं।
शासन द्वारा प्रदत्त सफाई कार्य हेतु वाहन एवं नगर परिषद द्वारा खरीदी की जा रही सामग्रियों के साथ खड़े होकर सेल्फी ले रहे अपने वार्डों में किए विकास कार्यों के वादों से मुंह मोड़ कर जनता को गुमराह करने में लगे हैं जबकि देखा जाए तो ठेका सफाई कर्मी भर्ती होने के बावजूद दो ट्रैक्टर ट्राली आ होने के साथ सिर्फ और सिर्फ कुछ ही गिने-चुने वार्डों में सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है या कहा जाए तो वार्ड क्रमांक 03 जहां अध्यक्ष का निवास है उनके निवास स्थान के सामने और उनके चहेते तथाकथित व्यक्ति के घर के सामने की नालियों के अलावा कहीं भी कचरे व गंदगी नहीं दिखाई दे रहे हैं जबकि नगर परिषद के ऐसे किसी भी वार्ड को देखा जाए तो वहां की सड़कें और ना लिया साफ-सफाई के अभाव में गंदगी से पटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि नगर परिषद बरगवां अमलाई के कुछ वार्डों में सड़क डामरीकरण हेतु निविदा टेंडरिंग की गई है जोकि अब सड़कों के कायाकल्प होने का समय निर्धारित एवं निश्चित हो चुका है किंतु कुछ वार्डों में उद्योग के निजी स्वामित्व की भूमि होने के कारण उद्योग से संबंध अच्छे होने के बावजूद भी एनओसी लेने में नाकाम है जनप्रतिनिधि बताया जाता है कि जर्जर सड़कों की मरम्मत और कायाकल्प को लेकर डामरीकरण हेतु किए गए टेंडरिंग शिव महिमा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को प्रदान किया गया है जोकि सड़कों के सुधार मैं देरी होने का कारण अज्ञात है।
यही हाल नल जल योजना एवं पेयजल प्रक्रिया को अंजाम देने के लिए बनाई गई नियम व गतिविधियों में व्यापक तौर पर अनैतिक रूप से कार्य को अंजाम दिया जा रहा है कहा जाता है कि जहां स्वयं अध्यक्ष का वार्ड है वहां पर बोरवेल के माध्यम से घर घर पानी की सप्लाई की जाती है जिसमें एक लाइन में 2 से ढाई घंटे पेयजल प्रदान किया जाता है वही अन्यत्र वार्डो में पीने के पानी को लेकर दर-दर भटकते दिखते हैं लोग यह कैसी विडंबना है की जनता से किए गए वादे और जनसमस्याओं के निराकरण के प्रति उदासीन जनप्रतिनिधि अपनी समस्या निपटाने में लगे हैं उन्हें उस वार्ड के परेशान जनता के समस्याओं से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *