November 22, 2024

सहादत दिवस के रूप मे गौरव दिवस कार्यक्रम हुआ संपन्न

0

झीरम घाटी हमले में शहीद हुए थे राहुल प्रताप सिंह

अनूपपुर (अविरल गौतम )डूमरकछार/पौराधार – एक ऐसी घटना जो दिल को दहला कर रख देती है आज से 10 वर्ष पूर्व 25 मई 2013 को नक्सलियों ने बस्तर जिले के झीरम घाटी में खूनी खेल खेलते हुए देश के सबसे बड़े राजनीतिक हत्याकांड को अंजाम दिया था,झीरम घाटी में नक्सलियों ने 25 मई 2013 को नेताओं के काफिले को निशाना बनाकर कायराना हमला किया था, इस हमले में नक्सलियों ने लगभग 33 लोगो कि जिसमे नेता सहित शामिल जवानो की निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी इसी दु:खद घटना मे अनूपपुर जिले के डूमरकछार नगर परिषद के पौराधार कॉलोनी के राहुल प्रताप सिंह भी शहीद हो गये थे,जिनकी याद में सहादत के रूप मे प्रत्येक वर्ष 25 मई को नगर मे गौरव दिवस कार्यक्रम मनाया जाता है।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी परिषद प्रांगण मे नगर गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया के मुख्य आतिथ्य एवं राकेश शुक्ला नगर पालिका अधिकारी केएन शर्मा सांसद प्रतिनिधि नगर परिषद डूमर कछार की सभापति रविसिंह, जीतेंद्र चौहान, रंजीत चौहान ,विडडू शर्मा एवं पार्षद गण राकेश दीवान,निर्भय नारायण राव,विजेंद्र देवांगन,सरिता यादव,पार्वती सिंह गोंड,रीता पालीवाल,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बेबीराव,प्रेमवती गुप्ता, चन्द्रवती गुप्ता द्वारा कन्या पूजन कर, शहीद जवान के छायाचित्र मे पुष्प सुमन अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत गई।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यो मे अपने बेहतर नृत्यकला का प्रदर्शन करने वाले नगर के ही युवाओं ( एसआरके डांस ग्रुप ) के द्वारा उक्त कार्यक्रम मे देशभक्ति गीत पर नृत्य प्रदर्शित किया गया।
गौरव दिवस के इस कार्यक्रम मे अध्यक्ष श्री चौरसिया ने अपने उद्बोधन को
इन पंक्तियों के साथ शुरुआत किया कि
आओ झुक कर सलाम करें उनको जिनके हिस्से में यह मुकाम आता है ,खुशनसीब होता है वह खून जो देश के काम आता है,
साथी श्री चौरसिया ने विनम्र शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए घटना के बारे मे बताते हुए कहा कि सेन्ट्रल रीजनल कमांड के पूर्व नक्सली कमांडर प्रकाश ने बताया था कि घटना को अंजाम देने के लिए सीआरसी- 2 के करीब 300 हार्डकोर नक्सली आधुनिक हथियारों से लैस होकर पहुंचे थे. 300 नक्सलियों की मदद के लिए दरभा,दंतेवाड़ा,सुकमा और बीजापुर से आएं जन मिलिशिया कमेटी के करीब 500 नक्सलियों को लगाया गया था जिन्होने जनप्रतिनिधियों एवं हमारे जवानो की क्रूरता से निर्मम हत्या की थी शहीद होने वालो मे एक जवान राहुल प्रताप सिंह हमारे गांव घर का था जिनकी स्मृति पर नगर गौरव दिवस कार्यक्रम हर वर्ष नगर मे मनाया जाता आ रहा है,एक सैनिक का जीवन त्याग और तपस्या का जीवन है। यह उनका अपने देश के लिए प्रेम ही तो है कि वे अपने घर वालों को छोड़कर देश कि सेवा के लिए चले जाते हैं।
एक सैनिक का जीवन बहुत कठिन होता है।संघर्ष और गर्व का समन्वय होता है।जहाँ एक तरफ वो देश की सुरक्षा के लिए लड़ते है वही उन्हें देश के लिए क़ुर्बान होने का गर्व भी होता है।
कार्यक्रम में उपस्थित केएन शर्मा सांसद प्रतिनिधि ,अरविंद सिंह परिहार ,गजेंद्र सिंह सिकरवार ,निर्भय नारायण राव ने भी अपने -अपने विचार व्यक्त किए।
उक्त अवसर पर बनगवा नगर परिषद के सीएमओ राजेंद्र कुशवाहा,भाजपा वरिष्ठ नेता गजेन्द्र सिंह सिकरवार, मण्डल अध्यक्ष राजेश कलशा,सोनू कन्नौजिया,अरविंद सिंह,महफूज आलम,समर बहादुर,सुनील गुप्ता, उमापति चौबे,बैजनाथ,जगदीश पटेल,आलोक मित्रा, शिवपूजन यूके सिंह, रमेश सिंह ,ठाकुर राम ,परिषद के कर्मचारी जयकांत मेहता,धीरेन्द्र सिंह,तीरथ पनिका,हरिश सिंह,अजय राम,अखिलेश सिंह परिहार,सतेन्द्र चौहान,गौरव महाता,एजाज,विशाल महतो,विवेक मिश्रा,दीपक सिन्हा,सत्यनारायण सोनी,महेश यादव,विपिन दूबे,नगर की महिला बेटियां समेत नगर के गणमान्य नागरिक सामाजिक कार्यकर्ता व संधान ट्रस्ट के जयप्रकाश रवि,रामप्रवेश चौधरी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का सफल मंच संचालन अखिलेश सिंह परिहार कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन मुख्य नगरपालिका अधिकारी राकेश शुक्ला ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *