November 22, 2024

गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्यों को समयबद्धता के अनुरूप पूर्ण करें-कलेक्टर

0

निर्माण विभागों के कार्यों की कलेक्टर ने की कार्यवार समीक्षा

अनूपपुर (अविरल गौतम) कलेक्टर ने निर्माण विभागों जल संसाधन विभाग, सर्व शिक्षा अभियान, लोक निर्माण विभाग, पीआईयू तथा एमपीआरडीसी, एमपीआरडीए, सेतु निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों को दी गई समय-सीमा में कार्य पूर्ण न करने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि निर्माण विभाग सभी कार्यों को समय-सीमा में करना सुनिश्चित करें। जिससे आमजनों को अधोसंरचनाओं का लाभ प्राप्त हो सके। कलेक्टर ने जिले में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की कार्यवार विस्तृत समीक्षा की। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया सहित निर्माण विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने बैठक में कहा कि समय पर निर्माण कार्यों को नही करने, कार्यों में शिथिलता बरतने वाले ठेकेदारों पर जुर्माने की कार्यवाही की जाए। जल संसाधन विभाग की समीक्षा करते हुए सभी लंबित कार्यों को पूर्ण करने के लिए सघनता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बरसात पूर्व कार्यों को किया जाए। सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत भवन निर्माण, बाउण्ड्रीवाल, मरम्मत कार्य तथा अतिरिक्त कक्ष भवन निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के संबंध में जिला परियोजना समन्वयक को निर्देशित किया। डीपीसी ने कार्यों के संबंध में अद्यतन स्थिति से अवगत कराया। लोक निर्माण विभाग के कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्टर ने निर्माण कार्यों को पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ठेकेदारों द्वारा अगर शिथिलता या लापरवाही बरती जा रही है, तो उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाए। उन्होंने कार्यों की गति ठीक करने तथा कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को कार्यों की मानक गुणवत्ता के अनुरूप कार्य सुनिश्चित करते हुए सख्त मानीटरिंग सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि कार्य नही करने वाले एजेन्सियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। कलेक्टर ने सेतु निगम द्वारा अनूपपुर में बनाए जा रहे आरओबी तथा अन्य कार्यों की समीक्षा करते हुए एसडीओ को सभी कार्य पूर्ण करने के लिए निर्माण अमला बढ़ाकर शीघ्रता से कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान निर्माण विभागों को निर्देशित किया कि वह निर्माण कार्यों की सख्त मॉनीटरिंग सुनिश्चित करें। बैठक में किरर घाट अधोसंरचना निर्माण कार्य के लिए राज्य सरकार द्वारा आवंटित राशि के अनुरूप एमपीआरडीसी को कार्ययोजना के अनुरूप समयबद्धता के साथ निर्माण कार्य कराए जाने के निर्देश कलेक्टर ने दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *