November 22, 2024

शहडोल संभाग में काली मिर्च की खेती को करे प्रोत्साहित- कमिश्नर

0


सिंचाई का रकबा बढाने किसानों को जल संरक्षण के लिये करे प्रोत्साहित-‘ कमिश्नर
शहडोल संभाग के सभी जिलों में जैविक मण्डियो में होगी जैविक उत्पादों की बिक्री
कमिश्नर ने संभाग स्तरीय बैठक में की कृषि आदानों की समीक्षा
शहडोल ( अविरल गौतम) कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने शहडोल संभाग में काली मिर्च की खेती करने के लिये किसानों को प्रोत्साहित करने के निर्देश कृषि विभाग के अधिकारियों को दिये। कमिश्नर ने निर्देश दिये कि अमरकंटक क्षेत्र में काली मिर्च की खेती सफलतापूर्वक की जा रही है, काली मिर्च की खेती के लिये शहडोल संभाग का वातावरण अनुकूल होने को दृष्टिगत रखते हुए किसानों को काली मिर्च की खेती के लिये प्रोत्साहित करें।कमिश्नर कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि काली मिर्च के खेती करने से किसानों को क्या लाभ होगा, इस विषय में समझाइश दे, किसानों को काली मिर्च की खेती करने के लिये बीज, खाद और तकनीकी मार्ग दर्शन की मुहैया कराएं। कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा आज कृषि आदानों की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियेां को निर्देषित कर रहे थें।
कमिश्नर ने निर्देश दिये कि शहडोल संभाग के सभी जिलों में कोदो, कुटकी का रकबा बढाए साथ ही रागी की फसल बोने के लिये किसानों केा प्रोत्साहित करे तथा किसानों को कोदो, कुटकी और रागी के बीज मुहैया कराएं। कमिश्नर ने कहा कि शहडोल संभाग में स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों को भी निर्देशित किया गया हैकि वे कृषकों को कम लागत में अधिक उत्पादन देने वाली ऐसी फसलें जिसकी मार्केट में डिमांड हो, लगाने के लिये समझाइश दें ताकि कृषक कम लागत में अच्छा उत्पादन लें सकें। कमिश्नर ने कहा कि शहडेाल संभाग में जैविक खेती का रकबा बढाए, किसानों को जैविक खेती करने के लिये प्रोत्साहित करें तथा किसानों द्वारा उत्पादित जैविक फसलों की बिक्री के लिये अच्छी विपणन व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। कमिश्नर ने कृषि विभाग के अधिकारियों केा निर्देष दिये कि शहडोल संभाग के सभी जिलों में जैविक फसलों के बिक्री के लिये जैविक मण्डिया और स्थान चिन्हित करें ताकि जैविक खेती करने वाले किसान चिन्हित मण्डियों और स्थानों में अपनी जैविक सब्जियों और अन्य उत्पादों का आसानी से विक्रय कर सकें। कमिश्नर ने निर्देश दिये कि शहडेाल संभाग में होनी वाली सभी शासकीय बैठकों में कोदो, कुटकी से बनने वाले बिस्कुट व अन्य व्यंजन देना अनिवार्य करें। कमिश्नर ने कृषि विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि शहडेाल संभाग में सिंचाई का रकवा बढाने के लिये किसानों को जल संरक्षण और संवर्धन के माध्यम से पानी को कैसा रोका जाए इसकी जानकारी दे तथा किसानों को जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिये प्रोत्साहित भी करें। कमिश्नर ने निर्देश दिये कि शहडोल संभाग के लोगों को स्वच्छ और शुद्व खाद्यान्न और फल मिले इसके लिये आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
बैठक में कमिश्नर ने आगामी खरीफ सीजन के लिये शहडोल संभाग में खाद, बीज की उपलब्धता की जिलेवार समीक्षा की तथा निर्देष दिये कि शहडोल संभाग में किसी भी स्थिति में खाद, बीज की समस्या नही आनी चाहिए, इसकी सभी संबंधित अधिकारी व्यवस्था सुनिष्चित कराएं। बैठक में कमिश्नर ने खरीफ सीजन में फसल ऋण वितरण की जिलेवार समीक्षा की।
बैठक में संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेष, संयुक्त संचालक कृषि जेएस पेन्द्राम, संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा डाॅ व्हीव्ही एस चैहान, संयुक्त संचालक सहकारिता, उप संचालक कृषि आरपी झारिया, उप संचालक कृषि अनूपपुर एनडी गुप्ता, कृषि वैज्ञानिक डाॅ. मृगेन्द्र सिंह, कृषि वैज्ञानिक केपी तिवारी, उप संचालक मत्स्योद्योग षिवेन्द्र सिंह परिहार, उद्यान विभाग, सहकारिता विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *