बेन्च कार्यक्रम के सभी व्यवस्थाएं करें दुरुस्त- अपर कलेक्टर
अपर कलेक्टर ने शिकायत निवारण बेन्च कार्यक्रम के तैयारियों का किया समीक्षा
*शहडोल (अविरल गौतम) अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने कहा है कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित होने वाली बाल अधिकारी संबंधित शिकायत निवारण बेन्च की सभी तैयारियां दुरुस्त कराएं। कार्यक्रम में सभी तैयारियों की मॉनिटरिंग जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग करें। कार्यक्रम गोहपारु में वृहद रूप से होना चाहिए। अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के विराट सभागार में आयोजित राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से 26 मई को आयोजित होने वाले बेन्च कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करते हुए निर्देशित कर रहे थे।
अपर कलेक्टर वर्मा ने सभी जिला एवं ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों से बेन्च कार्यक्रम के दौरान बच्चों एवं पालकों से संबंधित विभागीय प्रर्दशनी लगाने तथा बेन्च कार्यक्रम में उपस्थित रहने के लिये निर्देशित दिए। उन्होंने कहा कि आयोजित होने वाले कार्यक्रम में अपने-अपने विभागों की विभागीय शिविर लगाएं तथा शिविर में आने वाले हितग्राही एवं बच्चों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित भी किया जाए।
बैठक में जानकारी दी गई कि बेन्च कार्यक्रम के पूर्व राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम द्वारा बाल स्वराज पोर्टल पर दर्ज बाल हितग्राहियों से भेट की गई एवं टीम द्वारा वालिंटियर के साथ सहयोग हेतु बैठक की गई। टीम द्वारा जिले की बाल देखरेख संस्थाऐं, आंगनवाड़ी केंद्रों, सीएचसी एवं पीएचसी आदि का भी निरीक्षण किया जा रहा है।
समीक्षा बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार वैश्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० रामस्नेही पांडेय, जिला शिक्षा अधिकारी फूलचंद्र मरपाची, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग शालिनी तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोहपारू, विशेष किशोर पुलिस इकाई, श्रम विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, जिला विधिक सेवा प्रधिकरण एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों की उपस्थित रहे।