कमिश्नर कार्यालय में आयोजित हुई जनसुनवाई
शहडोल (अविरल गौतम) आज कमिश्नर कार्यालय के सभागार में साप्ताहिक जनसुनवाई आयेाजित की गई। जनसुनवाई कार्यक्रम में उपायुक्त राजस्व मनीषा पाण्डेय ने शहडोल संभाग के दूर दराज क्षेत्रों से आये लोगों की समस्याएं सुनी और निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
जनसुनवाई में ओमवती यादव निवासी ग्राम तेंदुडोल पोस्ट अमझोर तहसील जयसिंहनगर ने बताया कि मेरे माता पिता की आर्थिक स्थिति सही है। उन्होंने बताया कि मेने अपना विवाह का फार्म मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आवेदन किया साथ ही जांच टीम द्वारा मुझे मुख्यमंत्री योजना हेतु पात्र बताया गया और मेरा विवाह की पात्रता सूची भी रखा गया और मुझे कौआसरई में शादी के लिये बुलाया गया और वहां पहुंचने पर सचिव द्वारा मेरे से 5000 हजार रूपये की मांग की और मैने ने बोला कि अभी मेरे पास नही है तो उन्होंने मुझे मुख्यमंत्री कन्या योजना हेतु अपात्र बताया कर दिया गया और मेरी शादी आर्थिक स्थिति सही होने पर आज तक नही हो सकी है। उन्होंने कहा कि मुझे मुख्यमंत्री कन्या योजना की लाभ दिलाया जाए। जिस पर उपायुक्त ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत की ओर आवेदन कर कार्यवाही करने के निर्देष दिये। जनसुनवाई में रामसेवक सिंह, कैलाषा सिंह, करूणा सिंह निवासी ग्राम गोरतरा चितवा टोला शहडोल ने आवेदन देकर बताया कि शासकीय नल कूप लगवाया गया कि जो कि आये दिन खराब होकर बंद हो जाता है जिस कारण से पानी की उपलब्धता नही हो पा रही है और पानी हेतु काफी दिक्कत हो रही है। उनका कहना है कि नलकूप बनवा दिया जाए जिससे पानी की दिक्कत न हो। जिस पर उपायुक्त राजस्व ने पीएचई को कार्यवाही करने के निर्देष दिये। इसी प्रकार जनसुनवाई में उपायुक्त राजस्व ने अन्य आवेदनों की भी सुनवाई की।