मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान जन कल्याण का महायज्ञ- विधायक जैतपुर
नव-विवाहिता के लिए खुलेगा लाड़ली बहना योजना का पोर्टल : विधायक जैतपुर
जनता की तकदीर एवं तस्वीर बदलने का अभियान है जनसेवा शिविर- कलेक्टर
ग्राम पंचायत बटुरा में आयोजित हुई मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर
शहडोल (अविरल गौतम) विधायक जैतपुर मनीषा सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान जन कल्याण का महायज्ञ है। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का द्वितीय चरण में समाज के गरीब, किसान तथा युवाओं को लाभान्वित करने का अभियान है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर मध्यप्रदेश में आम जनता के कल्याण के लिए “मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान” प्रारंभ किया गया है। इस उद्देश्य से ही लाड़ली लक्ष्मी, मुख्यमंत्री कन्या विवाह और लाड़ली बहना योजना क्रियान्वित की गई। विधायक ने कहा कि इसी तरह मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत 15 विभागों के 67 योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को दिलवाया जा रहा है।
विधायक जयपुर मनीषा सिंह आज जनपद पंचायत बुढार के ग्राम पंचायत बटुरा में आयोजित मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर के द्वितीय चरण शिविर को संबोधित कर रही थी। विधायक नव-विवाहिताओं के लिए लाड़ली बहना योजना का पोर्टल ओपन कर पात्र बहनों का पंजीयन कराया जाएगा। यह हमारे प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने निर्णय लिया है, जो अत्यंत ही सराहनीय है। बहन, बेटियों का जीवन आसान बनाना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। विधायक ने कहा कि जिले में आमजन को विभिन्न विभाग की 68 सेवाओं का मौके पर लाभ दिलाने, पूर्व से प्राप्त लंबित और नवीन आवेदनों पर कार्यवाही सुनिश्चित करने 10 मई से मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान-2 चलाया जा रहा है। अभियान में शिविर लगा कर भी प्राप्त शिकायतों का निराकरण किया जा रहा है। विधायक जैतपुर ने सभी शिकायतों का गंभीरता से निराकरण करने की बात भी कही।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर वंदना वैद्य ने कहा कि 31 मई तक शासन द्वारा जनता की तकदीर एवं तस्वीर बदलने का अभियान चलाया जा रहा है तथा उनके लंबित प्रकरणों का निराकरण करने का पुनीत कार्य किया जा रहा है। अभियान में अब ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए कार्यालयों के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि प्रशासन खुद ही ग्राम एवं वार्ड में शिविर लगाकर उन तक पहुंचेगा तथा उनके समस्याओं को सुनकर निराकरण करेगा। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत हम सभी को लोगों की सेवा करने का सुअवसर प्राप्त हुआ है, दृढ़ इच्छाशक्ति एवं संकल्प के साथ सक्रिय सहभागिता निभाते हुए हम अपना सहयोग प्रदान करें तभी इस अभियान का संकल्प पूरा होगा।
कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के प्रति उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि शासन के 15 विभागों के 67 चिन्हित योजनाओं से हितग्राहियों को लाभांवित किया जाएगा। कार्यों के प्रति जनता को संतुष्टि मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण में शासन की योजनाओं से हितग्राहियों को लाभांवित करने के लिए ग्राम पंचायतवार एवं वार्डवार शिविर लगाये जा रहे हैं। शिविर में हितग्राहियों का चयन कर उन्हें चिन्हित योजनाओं से लाभांवित किया जा रहा है। प्रभारी कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण के तैयारियों के संबंध में विधिवत जानकारी प्रदान किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक मनीषा सिंह एवं कलेक्टर वंदना वैद्य ने मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया। इस दौरान कलेक्टर ने जनसेवा शिविर में पूर्व में प्राप्त आवेदन के निराकरण के जानकारी का वाचन किया। विधायक जैतपुर द्वारा निराकरण आवेदन की सराहना की गई।
कार्यक्रम में विधायक एवं कलेक्टर ने 3 संबल के हितग्राही जिन्हें 2-2 लाख रुपए राशि, 10 पेंशन प्रकरण, 07 नामांतरण प्रकरण, नल जल योजना संबंधित शिकायत निराकरण सहित अन्य विभिन्न योजनाओं के लाभांवित हितग्राहियों को पत्र दिए गए। कार्यक्रम में तंबाकू की प्रति जागरूकता एवं नियंत्रण हेतु तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत तंबाकू के दुष्प्रभाव के संबंध में भी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य शांति सिंह, श्री मोहन सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुढार मुद्रिका सिंह, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अंशुमन सुनारे, जिला नोडल अधिकारी तंबाकू नियंत्रण डॉ. पुनीत श्रीवास्तव, तहसीलदार बुढार भावना डेहरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।