नगर परिषद के तत्वावधान में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में व्याप्त रही गुटबाजी।
स्वयंभू युवा नेता कतार में सबसे पीछे रह गए नहीं कर पाया माल्यार्पण।
अमलाई। बरगवां अमलाई नगर परिषद के अध्यक्ष के नेतृत्व वाले स्वागत कार्यक्रम में भाजपा में व्याप्त गुटबाजी देखने को मिले प्रदेश अध्यक्ष बनने के उपरांत पहली बार बरगवां अमलाई नगर परिषद में स्वागत समारोह को आयोजित हुआ लेकिन यहां 50% पार्षद ही उपस्थित रहे बाकी ऐसे पार्षद पद के प्रत्याशी उपस्थित रहे जिन्होंने या तो भाजपा के पार्षदों को हराया या फिर भाजपा के पार्षद के खिलाफ चुनाव लड़े और स्वयं हारे इसके अलावा स्वागत कार्यक्रम में बरगवां अमलाई नगर परिषद के अलावा अन्य क्षेत्रों के भाजपा कार्यकर्ता अधिक दिखाई दिए। नगर परिषद के कार्यकर्ता कम रहे लोगों का यह भी कहना था कि यदि नगर परिषद के बाहर के कार्यकर्ता स्वागत कार्यक्रम में उपस्थित नहीं होते तो 20 कार्यकर्ता भी इन्हें मुश्किल पड़ जाता है। इसका सबसे बड़ा कारण नगर परिषद चुनाव के दौरान भाजपा विरोधी गतिविधियों में संलिप्त लोगों ने आगे आकर भाजपा संगठन की रीति नीति और कार्यकर्ताओं के मन में प्रश्नचिन्ह लगा दिया। अनूपपुर जिले के सीमा रेखा पर प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा जी के स्वागत कार्यक्रम में फूल माला का अभाव दिखा। साथ ही यह स्वागत कार्यक्रम नगर परिषद के जिस वार्ड में हो रहा था वह वार्ड क्रमांक 4 वहां के वरिष्ठ भाजपा नेता कार्यकर्ता एवं महिला मोर्चा की पदाधिकारी कार्यकर्ता अनुपस्थित रहे। कार्यक्रम में एक खास बात देखने को यह मिला की इन दिनों नगर परिषद की संपूर्ण व्यवस्थाओं का भार लेकर एक स्वयंभू युवा नेता प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत की कतार में सबसे पीछे छूट गया।