November 22, 2024

कांग्रेस सरकार की विफलताओं को गिनते हुए जमकर गरजें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीड़ी शर्मा कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

0


शहडोल (अविरल गौतम) भाजपा जिला कार्यालय अनूपपुर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने विशेष कार्यसमिति बैठक ली और मंच पर से वर्तमान और पूर्व के अनूपपुर की तुलना करते हुए अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए बतलाया कि कैसे प्रदेश अध्यक्ष ने अनूपपुर का पहला दौरा किया उन्होंने बताया कि उस जमाने मे दिग्गी राजा की सरकार थी तब एमपीआरटीसी की बस से उनका शहडोल दौरा था उन दिनों सफर कितना मुश्किल होता था बद से बद्तर सड़कों पर दौड़ती बस का सफर जिले की दुर्दशा को बयां करती थी ड्राइवर एक लठ्ठ लेकर चलते थे और सड़कों पर गढ्ढे जांच करते थे कि आगे जाया जा सकता है या नहीं। उन्होंने कहा कि आज का शहडोल यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नेतृत्व वाली सरकार मे सड़क बिजली पानी की सुविधाओ से लैस है किसी ने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि शहडोल मे इतना तीव्र गति से विकास हो सकता है यहां इंजीनियरिंग कॉलेज, यूनिवर्सिटी, मेडिकल कॉलेज सब है आज शहडोल विकास का नया मॉडल बन‌ गया। यह सब भारतीय जनता पार्टी की सरकार के बदौलत ही हो पाया।

इसी क्रम मे प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने नौजवानों की उम्र की चिंता पर बात करते करते, इस बात और मुद्दे से भटक गए, हालांकि सफल वक्ता की तरह एक बार फिर मंच संभाल लिया एक बार फिर विपक्ष को निशाना बनाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कमलनाथ की उम्र को लेकर तंज कसा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने कहा एक 76 और एक 77 के हो गए हैं फिर भी चैन नहीं। उन्होंने बतलाया आजादी के पहले और बाद के है विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए भाजपा सरकार मे पूर्व मुख्यमंत्री उमाभारती शक्ति याद करते हुए कहा इसी शक्ति ने दिग्विजय सिंह की सरकार को उखाड़ने मे कामयाब रही। यहां जनता को बिजली पानी सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं को देने मे फेल सरकार अब विकास के खोखले दावे कर रही है। प्रदेश अध्यक्ष ने खचा-खच भरे भाजपा कार्यकर्ताओं से सवाल किया कि बेरोज़गारो और किसानों से किए वादे कांग्रेस सरकार ने अगर पूरे किए हैं तो बतलाओ।
इसी क्रम मे प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने कहा हमारी सरकार ने पिछली सरकार के झूठे वादे के चलते हुए डिफाल्टर किसानों को भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने राहत देने की ओर काम किया है। श्री शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी की अभिनव योजना को गिनने हुए
यह भी बतलाया कि हमारी सरकार ने अभी हाल ही मे आदिवासी भाई बहनों को तीर्थयात्रा पर हवाई जहाज की यात्रा करवाईं। लेकिन शहडोल मे सोहन बैगा की पुश्तैनी भूमि पर कीया शोरूम तान दिया गया प्रशासन बैकफुट पर है वहीं ओपीएम की एयर स्ट्रीप की दुर्दशा पर कोई सुध लेने वाला नहीं बचा, पासपोर्ट कार्यालय तक शहडोल मे शुरू नहीं हुआ इतना ही नहीं सांसद हिमाद्रि सिंह के तमाम पत्राचार के उपरांत रेल मंत्री और प्रधानमंत्री से मुलाकात के बावजूद एक अदद नागपुर की सीधी ट्रेन नहीं मिल पाई, बल्कि यहां मध्यम और गरीब वर्ग की ट्रेन यात्रा किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं इस पर किसी प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा नेता, विधायक जनप्रतिनिधि ने कोई चर्चा नहीं की।
प्रदेश अध्यक्ष ने आयुष्मान भारत योजना पर पांच लाख रुपए का निःशुल्क इलाज की बात कही, प्रधानमंत्री आवास योजना, और फिर बड़वानी के आयोजन का अनुभव साझा किए कहां 65 हजार कन्या दान की राशि ठेकेदार गोलमाल कर रहा था जिसके बाद हितग्राहियों को सीधे चेक से भुगतान करने का काम हमारी सरकार ने किया है।

उन्होंने रूस यूक्रेन का युद्ध याद दिलाया और वहां अध्ययन रत कॉलेज छात्रों को कैसे वापस लाया है कैसे तिरंगा झंडा लेकर भारतीय छात्रों के साथ पाकिस्तानी छात्रों ने भारतीय झंडे पकड़कर जान बचाई। उन्होंने कहा यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है जिसने देश के साथ साथ विदेशों तक अपनी ताकत का लोहा मनवाया। कांग्रेसी नेताओं को एक बार फिर आड़े हाथों लेते हुए कहा कैसे आपको बेवकूफ बनाया मंदिर वहीं बनाएंगे तारीख नहीं बताएंगे।
31 मिनट तक बोलने के बाद नेहरू को बतलाया कि कांग्रेस सरकार मे नेहरू ने कश्मीर का झंडा और वहां का संविधान अलग होगा यहां तक कह दिया था, इसी क्रम मे श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद करते हुए उनका बलिदान और भारतीय जनता पार्टी का धारा 370 लागू किया है बतलाया है इसी क्रम मे कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए छोटी मोटी असमंजस इत्यादि को लेकर चिंतन करने की बात कही। उन्होंने इंदिरा गांधी के मौत के बाद हुए नरसंहार की बात कही और बतलाया यही मिस्टर कमलनाथ इसी नरसंहार मे सस्पेक्टेड आरोपी हैं, कमलनाथ जी कोई भरोसा नहीं की आपको कल कब जेल जाना पड़ जाएं। ऐसे लोग मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। मुस्लिम भाईयों को याद करते हुए कहा कि यहां कोई मुस्लिम भाई है अगर दिल पर हाथ रखकर सोचें उसके जीवन पर बदलाव कैसे आया है तो वो भी कहेगा मोदी सरकार मे ही आया, मुस्लिम बहनों को तीन तलाक़ पर सोचिए कितनी तकलीफ़ होती रही होगी आज बदलाव हुआ है।मध्यप्रदेश मे शिवराज सिंह चौहान की सरकार पूरी ईमानदारी से काम कर रही है झूठ फरेब करने वाले लोगों की राजनीति को उखाड़ फेंकेंगे। मंच पर प्रमुख रूप से प्रदेश महामंत्री सरतेंदू तिवारी, कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह, कैबिनेट मंत्री मीना सिंह ,सांसद हिमाद्री सिंह, संभाग प्रभारी एवं कटनी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष पीतांबर टोंरनानी, कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल जिला प्रभारी डॉ राजेश मिश्रा, जिला भाजपा अध्यक्ष रामदास पुरी, पूर्व जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम, पूर्व विधायक दिलीप जयसवाल आदि मंचासीन रहे।
युवा मोर्चा ने निकाली बाइक रैली
मंचीय कार्यक्रम के पूर्व भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा का भव्य स्वागत किया एवं बाइक रैली निकाली। प्रदेश अध्यक्ष स्वयं बुलेट में बैठकर युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया।
अमलाई में भव्य स्वागत
अनूपपुर जिले की सीमा में प्रवेश करते हुए बरगवां अमलाई के भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर परिषद बरगवां अमलाई की अध्यक्ष गीता गुप्ता के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पार्षद सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *