November 22, 2024

खेल मैदान और शौचालय निर्माण कार्य हवा में।

0

बैंक खाते से लाखों रुपए कर लिए गए आहरित।

अनूपपुर। जिले के अंतिम छोर पर बसा ग्राम पंचायत डोगरा टोला जहां ग्राम पंचायत के नुमाइंदे सरपंच सचिव के द्वारा शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर चाहे वह बच्चों और युवाओं के लिए खेल के मैदान में बिना निर्माण के हवा में बना दिया गया प्लेग्राउंड भारत निर्माण योजना अंतर्गत स्वीकृत खेल के मैदान को बिना बनाए ही सरपंच सचिव के द्वारा कारनामे को अंजाम दिया गया एवं स्वीकृत राशि लगभग अनुमानित 14 लाख कुछ हजार रूपए खाते से आहरण कर लिया गया।
इनकी कारास्तानियों का मामला यही नहीं रुकता बल्कि स्वच्छ भारत मिशन मर्यादा अभियान के तहत ग्राम डोंगरा टोला में स्वीकृत हितग्राहियों को शौचालय निर्माण कार्य हेतु राशि मास्टर रोल हरकत बिना बनाए ही राशि हजम कर ली गई और स्वच्छ भारत मिशन मर्यादा अभियान के तहत शौचालय निर्माण कार्य हेतु दी जाने वाली सामग्रियों को हार्डवेयर विक्रेता की दुकान पर वापस करते हुए बिक्री कर दी गई। इस प्रकार सरपंच सचिव की हरकतों की वजह से गरीब हितग्राहियों को मिलने वाली शासन की योजनाओं का लाभ इनकी वजह से वंचित हो रहे हैं।
इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्र हितग्राहियों को कमीशन खोरी की धौंस दिखाकर यह कहा गया कि अगर आवास स्वीकृत कराना है तो कुछ सेवा भाव करना पड़ेगा तभी प्रधानमंत्री आवास की सूची प्रस्तावित करके भेजी जाएगी और पात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मिलने वाली भवन निर्माण के लाभ से वंचित कर दिया गया एवं अपात्र लोगों को कमीशन लेकर स्वीकृत कराया गया जो की जांच का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *