पेयजल समस्या से परेशान वार्ड वासी दिव्यंगो ने बताई अपनी परेशानी।
जनप्रतिनिधि पार्षद बन बैठे अनजान
अनूपपुर। नगर परिषद बरगवां अमलाई का वार्ड क्रमांक 4 इंदिरा नगर बस्ती जहां पर कई वर्षों से पीने के पानी को लेकर वहां पर निवासरत दो ढाई सौ की आबादी दर-दर भटकने को मजबूर है तपती धूप भीषण गर्मी और इनके बीच पेयजल की किल्लत वार्ड वासियों के लिए संकट का दौर बना हुआ है जबकि इस वार्ड में रहने वाले समी खान का कहना है कि मैं और मेरी बीवी दोनों ही शारीरिक रूप से अस्वस्थ एवं दिव्यंग होने के कारण दूरदराज से पानी लाने के लिए विवस है क्योंकि जल ही जीवन है। कई बार पूर्व में पंचायत होने पर इस समस्या से अवगत कराया गया किंतु परिणाम शून्य ही मिला और अब नगर परिषद गठन होने के बावजूद वार्ड पार्षद जिनका यह वार्ड है चुनाव जीतने के बाद आज दिनांक तक अपने वार्ड के रहने वाले जनता की समस्याओं से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं और उनकी समस्याओं से रूबरू होने की जरूरत भी नहीं समझती हैं। एक अकेला प्रतिनिधि पूरे नगर परिषद की समस्याओं का तारणहार बनने के लिए जगह जगह अपनी धाक बताने का प्रयास इस प्रकार करता है की तुरंत आपकी समस्या का निदान कर दिया जाएगा जबकि वास्तविक पीने के पानी की समस्या का कारण पूर्व में हुए बोरवेल के धसकने के कारण पट गया है और उस बोरवेल से गंदा पानी मिट्टी युक्त निकलता है।
वार्डवासीयो का कहना है कि वहां से कुछ ही दूरी पर एक बोरवेल पाइप लाइन के माध्यम से गिने-चुने घरों में पानी की सप्लाई की जाती है किंतु आधे बसी आबादी को हैंडपंप के पानी पीने को मजबूर है जिसमें लाल रंग का पानी निकलता है जो पीने योग्य नहीं है जबकि नगर परिषद में जनप्रतिनिधियों से बार-बार आग्रह निवेदन किया जा चुका है किंतु इनके द्वारा किसी भी प्रकार से कोई समाधान नहीं निकाला जा रहा है बल्कि कराते हैं कराते हैं इनकी मुंह की भाषा ऐसी हो गई है जैसे इन्हें वार्ड वासियों की समस्याओं से दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं।