बलबहरा में प्राण प्रतिष्ठा समारोह एवं विशाल भंडारे का आयोजन 12 मई को
शहडोल (अविरल गौतम )जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलो मीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत बलबहरा में बने अति प्राचीन हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार की जिम्मेवारी अघोरपीठ हरिश्चन्द्र घाट काशी के पीठाधीश्वर कपाली बाबा ने ली है।बाबा जी ने बताया कि मंदिर की हालत काफी जर्जर है । जिसका जीर्णोद्धार मेरे व क्षेत्रवासियों के सहयोग से कराया जा रहा है। मंदिर प्रांगण में स्थापित शिव लिंग खंडित हो गया था उसकी जगह में नवीन शिव लिंग जबलपुर के भेड़ा घाट से लाकर और 12 मई को पूरे विधिविधान के साथ शिव लिंग की प्राण प्रतिस्ठा की जाएगी और भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा। मंदिर के नव निर्माण के बाद भगवान राम -लक्ष्मण और माता सीता की मूर्ति जयपुर राजस्थान से लाकर मंदिर परिषद में भव्य कार्यक्रम के साथ स्थापित किया जाएगा।