राजधानी से लगे सिलतरा में दिन दहाड़े बंदूक की नोक पर लूट चिंताजनक : काँग्रेस

राजधानी रायपुर और आस-पास के क्षेत्रों में बढ़ते अपराध, हत्या, चोरी, लूट, डकैती, बलात्कार जैसी घटनाओं से लगता है कि, अपराधियो की शरणस्थली बन चुकी है

छत्तीशगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने राजधानी रायपुर से लगे कैलाश रोलिंग मिल में दिन दहाड़े हुई लाखो की लूट ओर सुरक्षाकर्मी महेश सिंग पर गोली दाग घायल कर भागे जाने की घटना को बेहद चिंताजनक बताते हुए कहा कि, पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा व्यस्था के दावो की पोल खोलती घटनाये राजधानी रायपुर और आस-पास के क्षेत्रों में बढ़ते अपराध, हत्या, चोरी, लूट, डकैती, बलात्कार जैसी घटनाओं से लगता है कि, अपराधियो की शरणस्थली बन चुकी है।
प्रदेश की राजधानी रायपुर और लगे क्षेत्रों में बेखौफ अपराध कर भागने में सफल होते हो तो समझा जा सकता है कि प्रदेश के सुदूर इलाकों में कानून व्यवस्था की क्या स्थिति होगी? घटनाओं के बाद नाकेबंदी कर पुलिस महज औपचारिकता निभाने का कार्य करती रही है। नहीं तो आधुनिक युग में अनेकों ऐसे उपकरण है जिससे अपराधियों को पकड़ा जा सकता है मगर लगभग यह देखा गया है कि सांप निकलने पर डंडा पीटने का ही कार्य छत्तीसगढ़ पुलिस करती है।