November 22, 2024

श्रीकृष्ण-रुक्मणी विवाह में जमकर झूमे भक्त

0


7 मई को समापन के बाद विशाल भंडारा

शहडोल (अविरल गौतम ) जिले के बुढ़ार रोङ लालपुर ग्राम के द्विवेदी परिवार के निवास में संगीतमय श्रीमद भागवत पुराण महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कथा व्यास पंडित श्री बालकृष्ण पांडे जी महाराज जी द्वारा श्रीमद भागवत पुराण कथा का सुंदर वाचन किया जा रहा है। जहां प्रधान श्रोता नरेंद्र द्विवेदी एवं धर्मपत्नी कमल देवी कथा श्रवण कर रहे हैं। गुरुवार को श्रीमद् भागवत कथा में श्रीकृष्ण और रुक्मणी का विवाह बडे ही धूमधाम से मनाया गया। विवाह उत्सव के दौरान कई भजनों की प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया। कथावाचक बालकृष्ण जी महाराज ने कहा कि महारास में पांच अध्याय है। उनमें गाए जाने वाले पंच गीत भागवत के पंच प्राण है। जो भी ठाकुरजी के इन पांच गीतों को भाव से गाता है वह भव पार हो जाता है। उन्हें वृंदावन की भक्ति सहज प्राप्त हो जाती है। कथा में भगवान का मथुरा प्रस्थान, कंस का वध, महर्षि संदीपनी के आश्रम में विद्या ग्रहण करना, कालयवन का वध, उधव-गोपी संवाद, द्वारका की स्थापना और रुकमणी विवाह के प्रसंग का संगीतमय भावपूर्ण पाठ किया गया। भगवान श्रीकृष्ण रुकमणी के विवाह की झांकी ने सभी को खूब भाव विभोर किया। भागवत कथा में रूकमणी विवाह के आयोजन में श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। श्रीकृष्ण रुकमणी की वरमाला पर जमकर फूलों की बरसा की गई। कथावाचक ने भागवत कथा के महत्व को बताते हुए कहा कि जो भक्त प्रेमी कृष्ण रुक्मणी के विवाह उत्सव में शामिल होते हैं उनकी वैवाहिक समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *