November 22, 2024

निरीक्षक रतनाम्बर शुक्ला के सुपुत्र शाश्वत ने जेईई मेंस परीक्षा में लहराया सफलता का परचम

0

चंद्रेश मिश्रा की कलम से
धनपुरी (जोगी एक्सप्रेस)-वर्तमान समय में शहडोल जिले के यातायात थाना प्रभारी रतनाम्बर शुक्ला के सुपुत्र शाश्वत शुक्ला ने जेईई मेंस परीक्षा में सफलता का परचम लहराते हुए 99.018 परसेंटाइल अंक प्राप्त किए हैं। जेईई मेंस परीक्षा में शाश्वत शुक्ला ने 99.018 परसेंटाइल अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक 11540 हासिल की है। ज्ञात हो कि देशभर में 290 शहरों और विदेश के 18 शहरों में एनटीए जेईई मेंस परीक्षा आयोजित करता है इस बार इस परीक्षा में लगभग 8 लाख से भी ज्यादा छात्रों ने भाग लिया था बचपन से ही मेधावी छात्र के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाले शाश्वत शुक्ला ने कक्षा 10 की परीक्षा में भी 96.1 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे शाश्वत केंद्रीय विद्यालय शहडोल के छात्र है जेईई मेंस परीक्षा में 99.018 परसेंटाइल अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक 11540 प्राप्त करने वाले शाश्वत ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता एवं विद्यालय के समस्त शिक्षकों को दिया है शाश्वत ने अपनी मेहनत एवं लगन से अपने पूरे परिवार के साथ साथ पूरे देश में पुलिस विभाग का सर गर्व से ऊंचा किया है शाश्वत की सफलता पर शहडोल जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश चंद्र सागर पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य डीएसपी हेड क्वार्टर राघवेंद्र द्विवेदी डीएसपी यातायात अखिलेश तिवारी अनुविभागीय पुलिस अधिकारी धनपुरी अभिनव मिश्रा थाना प्रभारी ब्योहारी मोहम्मद समीर थाना प्रभारी धनपुरी संजय जयसवाल थाना प्रभारी बुढार राजेश चंद्र मिश्रा थाना प्रभारी अमलाई जयप्रकाश नारायण शर्मा थाना प्रभारी कोतवाली योगेंद्र सिंह परिहार थाना प्रभारी सोहागपुर अनिल पटेल थाना प्रभारी गोहपारू सुभाष दुबे थाना प्रभारी जयसिंह नगर विनय सिंह गहरवार थाना प्रभारी जैतपुर भानु प्रताप सिंह थाना प्रभारी सिंहपुर ओमेश्वर ठाकरे थाना प्रभारी खैरहा उप निरीक्षक दिलीप सिंह थाना प्रभारी पपौंध मोहन पड़वार सोहागपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक पी श्री कृष्णा नगर पालिका धनपुरी की अध्यक्ष रविंदर कौर छाबड़ा नगरपालिका उपाध्यक्ष हनुमान खंडेलवाल नेता प्रतिपक्ष शोभाराम पटेल सहित अनेक शुभचिंतकों ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *