यूसीमास उमरिया के बच्चों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लहराहा अपना परचम
इंदौर 30/04/2023
ओम मरावी मध्य प्रदेश में थर्ड रनर अप और शर्विल खटीक ने फिफ्थ रनर का खिताब अपने नाम किया।
उमरिया। 30/04/2023 जिले की प्रतिष्ठित स्कूल आईपीएस इंटरनेशनल स्कूल द्वारा संचालित यूसीमास मेंटल एंड आरिथमेटिक के निदेशक वसीम अकरम ने बताया कि 18 वी राज्य स्तरीय यूसीमास अबेकस एंड मेन्टल अरिथमेटिक प्रतियोगिता द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल इंदौर में 29 अप्रैल को आयोजित की गई। जिसमे नगर के 28 प्रतिभाशाली प्रतियोगी अर्पित सिंह पेंद्राम, शिवांस विश्वकर्मा, नक्ष राय, आराध्या खंडेलवाल, दुष्यंत महार, कान्हा महार, हंशित आरसीपी, अरनाल सिंह मार्को, प्रीतेश रंजन, वंशिका सिंह, कुश सोनी, अदव्य प्रकाश गौतम, शौर्य तिवारी, प्रिंस रावत, आयुष्मान मिश्रा, लीन वाधवा, आदर्श अग्रवाल, शर्वील खटीक, ओम मरावी, खनक खरे, शौर्य गुप्ता, जाह्नवी मार्को, आर्यन सिंह, वर्चस्व चौधरी, निष्ठा सदाफल, पार्थ पिसे, प्रवीण्य पिसे, दीपांशु कोरी अपनी प्रतिभा दिखाने को प्रतियोगिता मे शामिल हुए।
प्रतियोगिता मे शामिल होने वाले प्रतियोगियों को 8 मिनट मे गणित की 200 जटिलतम गणनाओ को हल करने कि चुनौती दी गई थी। प्रतिवर्ष होने वाली यूसीमास की इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे पूरे प्रदेश से लगभग 8000 प्रतिभागी भाग लिए थे। जिसमें आज 30 अप्रैल में उमरिया जिले से ओम मरावी पिता एम एस मरावी ने सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में थर्ड रनर अप की ट्रॉफी तथा शर्विल खटीक पिता दीपक खटीक ने फिफ्थ रनर अप की ट्रॉफी हासिल की। साथ ही टॉप 50 मेरिट ट्रॉफी में आराध्या खंडेलवाल, नक्ष राय, कुश सोनी, शौर्य गुप्ता, लीन वाधवा ने ट्रॉफी अर्जित की। कंसोलेशन ट्रॉफी में आदर्श अग्रवाल, अर्पित सिंह, आर्यन सिंह, आयुष्मान मिश्रा, दीपांशु कोरी, दुष्यंत महार, प्रीतेश रंजन, कान्हा महार, प्रवीण्य पीसे, प्रिंस रावत, पार्थ पीसे, खनक खरे, निष्ठा सदाफल ने ट्रॉफी अर्जित की। पार्टिसिपेशन में अदव्या गौतम, अर्नाल सिंह, हंषित आरसीपी, शिवांस विश्वकर्मा, शौर्य तिवारी, वंशिका सिंह, वर्चस्व चौधरी पार्टिसिपेशन रहे। ज्ञात हो की पिछले लगातार 12 वर्षो से राज्य के अलावा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यूसीमास उमरिया के स्टूडेंट सफलता हासिल कर जिले का नाम रोशन कर रहे है। संस्था के डायरेक्टर इंजिनियर वसीम अकरम ने सभी बच्चों के माता पिता को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।